राज चौपले पर रेलवे फाटक पर जल्द होगा आरओबी का निर्माण शुरु : राजकुमार सांगवान
मोदीनगर में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द शुरू होगा। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सभी विभागों की एनओसी मिल चुकी है और जल्द ही...
मोदीनगर,संवाददाता। लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि राज चौपले स्थित रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरु हो जाएगा। सभी विभागों की एनओसी मिल चुकी और जल्द ही रेलवे विभाग बजट जारी कर देंगी। सांसद ने शनिवार को लोगों की समस्या सुन उनके समाधान का आश्वासन दिया। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने दिल्ली मेरठ मार्ग पर नमो भारत नार्थ रेलवे स्टेशन के पास स्थित अपने कार्यालय पर जनता दरबार में आम लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान मोदीनगर के लोगों ने सांसद के सामने अपनी समस्या रखी। सांसद ने सभी की समस्या सुन उनके समाधान का आश्वासन दिया। लोगों ने सांसद से कहा कि तहसील परिसर में बैठने वाले अधिकारी कोई काम नहीं कर रहे है। राजकुमार सांगवान ने कहा कि रेल राज्यमंत्री से मिलकर राज चौपले स्थित रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द श्ुारु करने को पत्र दिया था। केन्द्रीय रेलवे राज्य मंत्री ने जल्द बजट जारी करने की बात कहीं। उन्होने कहा कि सरकारी अधिकारियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार के अनुरुप कार्य करना होगा। काम ना करने वाले अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ मिलकर की जाएगी। इस मौके पर रालोद के सहकारिता प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड़डी ,रणवीर दहिया ,सतेन्द्र तोमर ,पुष्पेन्द्र रावत ,योगेन्द्र पतला ,रामपाल सिंह ,दीपक त्यागी ,तेजवीर डबाना ,जयवीर सिंह ,ब्रजपाल तेवतिया ,अशोक फफराना ,विनोद काजमपुर ,रामपाल चौधरी सहित अन्य रालोद नेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।