मोबाइल शोरूम में चोरी करने वाला 25 हजार का इनामी दबोचा
मोदीनगर पुलिस ने गोविंदपुरी के मोबाइल शोरूम से सितंबर 2024 में चोरी के आरोप में 25 हजार का इनाम घोषित आरोपी हारून कुरैशी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी का एक मोबाइल और बाइक बरामद हुई है। आरोपी...

मोदीनगर। गोविंदपुरी में सितंबर 2024 में मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना में फरार चल रहे 25 हजार इनामी को मोदीनगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल व बाइक बरामद हुई है। यह बाइक आरोपी ने दो महीने पहले मोदीनगर से ही चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के थाना उस्मानपुरी क्षेत्र की ब्रह्मपुरी का हारून कुरैशी है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सितंबर 2024 में गोविंदपुरी के मोबाइल शोरूम से लाखों की कीमत के मोबाइल चोरी कर लिये थे।
पुलिस ने कुछ ही दिन में आरोपियो को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया था। लेकिन हारून फरार चल रहा था। जिसके चलते आरोपी पर डीसीपी ग्रामीण ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया। अब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोचा। आरोपी के पास से शोरूम से चोरी किया एक मोबाइल बरामद हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




