सड़क निर्माण कार्य चलने के कारण मोदीनगर लगा जाम
मोदीनगर। संवाददाता हापुड़ मार्ग पर सड़क निर्माण होने के चलते मोदीनगर हापुड़...

मोदीनगर। संवाददाता
हापुड़ मार्ग पर सड़क निर्माण होने के चलते मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर सोमवार सुबह से जाम लग गया। जाम लगने के कारण मोदीनगर व हापुड़ की ओर जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने सड़क की एक लेने से यातायात को निकाला। सुबह आठ बजे से लगना शुरू हुआ जाम दोपहर तीन बजे तक लगा रहा। जाम के कारण मोदीनगर से हापुड़ जाने वाले तीन दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग खंजरपुर गांव से होते हुए मोदीनगर पहुंचे। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य रात के समय करना चाहिए था। इसके अलावा दिल्ली मेरठ मार्ग पर पर सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक जाम जैसी स्थिति बनी रही। थानाप्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि जाम की सूचना मिलने पर पुलिस भेजी गई। पुलिस ने ट्रेफिक को वनवे कराकर यातायात सुचारू कराया।
