मोबाइल चोरी कर खाते से 49 हजार निकाले
गाजियाबाद में एक युवक का मोबाइल मेट्रो में चोरी हो गया, जिसके बाद चोर ने उसके खाते से 49 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित भीम बहादुर सिंह ने दिल्ली के कश्मीरी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला...

गाजियाबाद। मेट्रो में चढ़े युवक का मोबाइल चोरी कर खाते से 49 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने दिल्ली के कश्मीरी गेट थाने में शिकायत दी। कश्मीरी गेट पुलिस ने मामले को गाजियाबाद ट्रांसफर कर दिया। नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना कोतवाली जिला बलिया के रामपुर महावल नई बस्ती निवासी भीम बहादुर सिंह का कहना है कि दो दिसंबर की शाम करीब छह बजे मेट्रो में चढ़े थे। इसी दौरान किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। भीम बहादुर सिंह के मुताबिक इसके बाद चोर ने उनके मोबाइल में मौजूद डेटा का दुरुपयोग करते हुए उनके खाते से 49 हजार रुपये निकाल लिए। घटना का पता लगने पर भीम बहादुर सिंह ने दिल्ली के कश्मीरी गेट थाने में शिकायत दी थी। घटनास्थल गाजियाबाद होने के कारण केस को यहां ट्रांसफर कर दिया गया। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि नगर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल चोर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।