ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेस वे को पर्यावरण मंत्रालय की हरी झंडी खबर का जोड़

दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेस वे को पर्यावरण मंत्रालय की हरी झंडी खबर का जोड़

दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेस वे को पर्यावरण मंत्रालय की हरी झंडी खबर का जोड़ एनएच 24 चौड़ीकरण और मेरठ एक्सप्रेस वे का काम चार चरणों में हो रहा है। पहला चरण निजामुद्दीन से यूपी गेट, दूसरा चरण यूपी गेट से...

दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेस वे को पर्यावरण मंत्रालय की हरी झंडी  
खबर का जोड़
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 13 Jun 2017 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेस वे को पर्यावरण मंत्रालय की हरी झंडी खबर का जोड़ एनएच 24 चौड़ीकरण और मेरठ एक्सप्रेस वे का काम चार चरणों में हो रहा है। पहला चरण निजामुद्दीन से यूपी गेट, दूसरा चरण यूपी गेट से डासना, तीसरा चरण डासना से हापुड़ और चौथा चरण डासना से मेरठ तक किया जाएगा। पहले और तीसरे चरण का काम शुरू हो चुका है जबकि दूसरे चरण का काम पिछले सप्ताह शुरू हुआ है। चौथे चरण के लिए एनएचएआई ने आरओडब्ल्यू पर काम शुरू कर दिया है। यह काम दो सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। क्या है आरओडब्ल्यूआरओडब्ल्यू में जहां से प्रोजेक्ट शुरू होता है, उसके लिए पैमाइश की जाती है। इसके बाद चारों ओर निशान लगा दिए जाते हैं, जिससे काम शुरू करते वक्त समय बर्बाद न हो।पहला चरण एनएच 24 निजामुद्दीन से यूपी गेट (दिल्ली और यूपी बार्डर) कुल लंबाई- 8.7 किलोमीटर, लागत - 937 करोड़ । दूसरा चरण यूपी गेट से डासना, कुल लंबाई 19.2 किलोमीटर, लागत 1998करोड़ । तीसरा चरणडासना से हापुड़ , कुल लंबाई 22.2 किलोमीटर, कुल लागत 1037 करोड़। चौथा चरणडासना से मेरठ , 6 लेन एक्सप्रेस-वे, कुल लंबाई 46 किलोमीटर, कुल लागत 3588 करोड़ । तीन चरणों का काम शुरू हो गया है। चौथे चरण के लिए एनएचएआई अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आरओडब्ल्यू का काम किया जाता है। पर्यावरण मंत्रालय से एनओसी मिलते ही टेंडर आदि जारी कर दिए जाएंगे। आरपी सिंह, परियोजना निदेशक एनएच 24 चौड़ीकरण शरद पाण्डेय

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें