Mini Bus Services Launched in Kaushambi Enhanced Connectivity for Rural Areas कौशांबी डिपो से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मिनी बस की सेवा शुरू, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMini Bus Services Launched in Kaushambi Enhanced Connectivity for Rural Areas

कौशांबी डिपो से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मिनी बस की सेवा शुरू

कौशांबी बस डिपो से यात्रियों के लिए मिनी बस सेवाएं शुरू हो गई हैं। ये बसें कौशांबी को अमराला और सौंदा गांवों से जोड़ेंगी। कुल 25 बसें मिलनी हैं, जिनमें से 20 आ चुकी हैं। इनका उद्देश्य ग्रामीण परिवहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 31 July 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
कौशांबी डिपो से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मिनी बस की सेवा शुरू

ट्रांस हिंडन। कौशांबी बस डिपो से यात्रियों को मिनी बस की सेवा मिलनी शुरू हो चुकी है। इसमें कौशांबी से अमराला और सौंदा गांव के लिए यात्रा शुरू की गई है। ये बसें ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने और ग्रामीणों को सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मुहैया कराने के लिए दी गई हैं। कुल 25 बसें मिलनी हैं, जिनमें से 20 आच चुकी हैं और सड़कों पर चलने लगी हैं। कौशांबी के अलावा आठ बसें हापुड़, चार बसें लोनी और चार बसें खुर्जा से संचालित हो रही हैं। कौशांबी डिपो से भी अब यात्री मिनी बस में सफर कर ग्रामीण इलाकों में सहूलियत से जा सकेंगे।

परिवहन निगम की ओर से कौशांबी डिपो को चार मिनी बसें दी गई हैं। ये बसें कौशांबी से सौंदा और कौशांबी से अमराला रूट पर संचालित होंगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने व्यस्ततम रूटों और ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए बस चलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद स्थानीय स्तर पर सर्वे कर रूट को चिन्हित कर मुख्यालय को 25 मिनी बसों और 12 स्लीपर बसों का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके अंतर्गत जून महीने से मुख्यालय की ओर से गाजियाबाद को बसें मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था। इसमें हापुड़ के पांच रूटों पर संचालन के लिए दस बसें आवंटित की जानी थीं, जिनमें से आठ बसें हापुड़ में दौड़ रही हैं। वहीं लोनी में भी सात रूटों पर संचालन के लिए चार मिनी बसें दी गई हैं। इसी के साथ खुर्जा के दो रूटों पर चार बसें चलाई जा रही हैं। अब कौशांबी डिपो से भी ग्रामीण क्षेत्रों में चार बसों का परिचालन शुरू हो चुका है। इन मिनी बसों के संचालन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की संकरी सड़कों पर भी लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देना है। गौरतलब है कि ये मिनी बसें 42 सीटों वाली हैं, जबकि सामान्य बसों में 52 से 54 सीटें होती हैं। इसी वजह से ये बसें आकार में छोटी और ऊंचाई में भी कम होती हैं, जिससे ग्रामीण सड़कों पर इन्हें चालाना आसान होता है। इन रूट पर संचालित हो रही बसें हापुड़ से असरा मुरादपुर व नोएडा हापुड़ से बझेडा, इकलेडी व मेरठ हापुड़ से पिलखुवा व कौशांबी हापुड़ से छपरौली, कौशांबी हापुड़ से अल्लीपुर, नली हुसैनपुर, कौशांबी खुर्जा से पहासु, अहमदगढ़ खुर्जा से खुर्जा जंक्शन, चंदौसी, कौशांबी हरमपुर से लोनी, गाजियाबाद पचाया से लोनी से गाजियाबाद लुत्फुल्लापुर, नवादा, लोनी, गाजियाबाद सिरोरा से सलेमपुर से गाजियाबाद लोनी बस स्टेशन से चांदी नगर कोतवालपुर से गाजियाबाद नसराबाद से खड़खड़ी, लोनी व गाजियाबाद कौशांबी डिपो से सौंदा कौशांबी डिपो से अमराला कौशांबी डिपो से ग्रामीण इलाकों के लिए बसों का संचालन शुरू हो चुका है। फिलहाल पांच बसों का आवंटन बाकी है। जैसे ही बची बसें आवंटित होंगी, उन्हें भी विभिन्न ग्रामीण रूटों पर चलाया जाएगा। -केएन चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीएसआरटीसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।