ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद फंड की वजह से नहीं बंद होगा मेट्रो का काम

फंड की वजह से नहीं बंद होगा मेट्रो का काम

-नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने भरोसा दिलाया गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता फंड की वजह से मेट्रो का काम नहीं रुकेगा। राज्य सरकार इस ओर पूरा ध्यान दे रही है। गाजियाबाद से दिलशाद गार्डन के बीच में...

फंड की वजह से नहीं बंद होगा मेट्रो का काम
Center,DelhiThu, 25 May 2017 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

-नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने भरोसा दिलाया गाजियाबाद। वरिष्ठ संवाददाता फंड की वजह से मेट्रो का काम नहीं रुकेगा। राज्य सरकार इस ओर पूरा ध्यान दे रही है। गाजियाबाद से दिलशाद गार्डन के बीच में मेट्रो तय समय से दौड़ेगी। यह बात गुरुवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने होटल एपल ट्री में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि शहर के रेहड़ी-पटरी वालों के लिए जल्द एक स्थान निर्धारित किया जाएगा। नए बस अड्डे से दिलशाद गार्डन के बीच मेट्रो लाइन का काम चल रहा है। इसमें जीडीए के अलावा नगर निगम, आवास विकास परिषद और यूपीएसआईडीसी फंड देना है। संवाददाता सम्मेलन में मेट्रो फंड के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि मेट्रो का काम किसी भी हालत में नहीं रुकेगा। सरकार समय से मेट्रो का संचालन कराएगी। खन्ना ने बताया कि शहर के रेहड़ी,पटरी और खोमचे वालों के लिए स्थान तय किया जाएगा। इनको 2 गुणा 2 मीटर का स्थान मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए फेरी नीति लागू कर दी गई है। इन लोगों के पुनर्वास को लेकर यह नीति लागू की गई है। उन्होंने बताया कि छोटी नगर पंचायतों को आदर्श बनाया जाएगा। राज्य में कुल 438 छोटी नगर पंचायतें हैं। सरकार प्रत्येक वर्ष 75 नगर पंचायतों को गोद लेकर इन्हें आदर्श बनाएगी। 5 साल में सभी नगर पंचायतें आदर्श बन जाएंगी। अपराधों को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। शहर की बड़ी समस्या बनते जा रहे कूड़े को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शहर के कूड़े से बिजली और खाद बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए टीम अध्ययन कर रही हैं। शरद पाण्डेय

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें