ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद व्यापारियों ने दुकानें खोली, विरोध जारी

व्यापारियों ने दुकानें खोली, विरोध जारी

-मंडी शुल्क का अनाज, किराना व टिंबर व्यापारी कर रहे हैं विरोध -राज्यमंत्री अतुल गर्ग को सौंपा व्यापारियों ने ज्ञापन गाजियाबाद| कार्यालय संवाददाता किराना व्यापारियों के बाद शनिवार को अनाज मंडी और...

व्यापारियों ने दुकानें खोली, विरोध जारी
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSat, 08 Jul 2017 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

-मंडी शुल्क का अनाज, किराना व टिंबर व्यापारी कर रहे हैं विरोध -राज्यमंत्री अतुल गर्ग को सौंपा व्यापारियों ने ज्ञापन गाजियाबाद| कार्यालय संवाददाता किराना व्यापारियों के बाद शनिवार को अनाज मंडी और टिंबर व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान खोल लिए, लेकिन सभी ने एक स्वर में प्रदेश में लगने वाले मंडी शुल्क का विरोध जारी करने का आह्वान किया है। साथ ही इस संबंध में राज्यमंत्री अतुल गर्ग को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध जाहिर किया है। गाजियाबाद में शनिवार से मंडी शुल्क का विरोध व्यापारी कर रहे हैं। इसके विरोध में किराना व्यापारियों ने गत शनिवार से अपने प्रतिष्ठान बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू किया था। इसके समर्थन में गोविंदपुरम, घंटाघर अनाज मंडी और टिंबर के व्यापारियों ने भी मंडी शुल्क का विरोध करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए थे। इस संबंध में सभी व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा था। शुक्रवार को राज्यमंत्री अतुल गर्ग के आश्वासन पर किराना व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल लिए थे, लेकिन अनाज मंडी और टिंबर व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन जारी रखा था। शनिवार को फूड ग्रेन एसोसिएशन, खाद्यान्न व्यापार सघ अनाज मंडी घंटाघर और गाजियाबाद टिंबर एसोसिएशन के व्यापारियों ने राज्यमंत्री को अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा। राज्यमंत्री ने व्यापारियों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। इसके बाद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल लिए। फूड ग्रेन एसोसिएशन के महासचिव सुधीर गोयल व महामंत्री सुनील गोयल ने बताया कि अनाज मंडी के व्यापारी मंडी शुल्क का विरोध कर रहे हैं। यह विरोध जारी रहेगा। हालांकि शनिवार को राज्यमंत्री अतुल गर्ग के आश्वासन के बाद अनाज मंडी के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोल रहे हैं। वहीं, गाजियाबाद टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश कुमार गर्ग ने कहा कि टिंबर व्यापारियों को राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि व्यापारियों की समस्या का जल्द निस्तारण होगा। इसके बाद व्यापारियों ने अपना धरना समाप्त किया है। -- दुकानें खुली, धरना जारी किराना व्यापारियों ने शुक्रवार को अपने प्रतिष्ठान खोल लिए, लेकिन इसके बाद भी व्यापारियों ने शनिवार को अपना धरना जारी रखा। किराना मंडी एसोसिएशन के संरक्षक संजय गर्ग ने कहा कि व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल लिए है, लेकिन मंडी शुल्क का विरोध जारी रहेगा। साथ ही व्यापरी किराना मंडी में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक धरना स्थल पर धरना देकर विरोध जारी रखेंगे। -- विरोध में निकालेंगे कैंडल मार्ग फूड ग्रेन एसोसिएशन के महासचिव सुधीर गोयल ने बताया कि अनाज मंडी के व्यापारियों ने राज्यमंत्री के आश्वासन के बाद प्रतिष्ठान खोल लिए हैं, लेकिन मंडी शुल्क का लगातार विरोध जारी रहेगा। इस संबंध में व्यापारी अगले सप्ताह कैंडल मार्ग निकालेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें