ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद गन्ना भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

गन्ना भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

मोदीनगर। रालोद के जिला महासचिव अरुण दहिया के नेतृत्व में दर्जनों लोग तहसील मुख्यालय...

गन्ना भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 13 Dec 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मोदीनगर। रालोद के जिला महासचिव अरुण दहिया के नेतृत्व में दर्जनों लोग तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम शुभांगी शुक्ला से मिले और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। रालोद नेता ने एसडीएम को बताया कि प्रदेश सरकार की ओर किसानों को उनकी फसल का तुरंत भुगतान करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद भी मोदीनगर शुगर किसानों की गन्ने की फसल के बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहा है। मोदीनगर शुगर पर किसानों के 75 करोड़ रुपये की रकम केवल ब्याज के तौर पर बकाया है। समय से भुगतान न मिलने के कारण किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम ने कहा कि वे उच्चाधिकारियों से बात करके जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई कराएंगी। इस दौरान रामभरोसलाल मौर्य, सतपाल सिंह, सतेंद्र तोमर, अजीत सिंह, ललित सैन व अन्य लोग मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े