Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादMany important proposals including the new Ghaziabad township will get the green signal

नया गाजियाबाद टाउनशिप समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी

नया गाजियाबाद टाउनशिप समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी -आज सोमवार को...

नया गाजियाबाद टाउनशिप समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 4 Aug 2024 04:00 PM
हमें फॉलो करें

नया गाजियाबाद टाउनशिप समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी
-आज सोमवार को मेरठ में बोर्ड बैठक होगी

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।

जीडीए की बोर्ड बैठक आज (सोमवार) को मेरठ में होगी। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी। इसमें मुख्य प्रस्ताव शहर में नया गाजियाबाद टाउनशिप विकसित करने का प्रस्ताव शामिल है।

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण या नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत नया गाजियाबाद टाउनशिप विकसित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। करीब टाउनशिप 541 हेक्टेयर में विकसित की जाएगी। साथ ही साइबर सिटी, लाजिस्टिक पार्क, एजुकेशन सिटी, मेडिसिटी, एरोसिटी आदि को विकसित के लिए सलाहकार फर्म के चयन का प्रस्ताव रखा जाएगा। इंदिरापुरम विस्तार के नए ले आउट प्लान पर भी प्रस्ताव में ग्रुप हाउसिंग भूखंड की जगह 120 सिंगल यूनिट प्लाट बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वेव सिटी के फेस-दो का संशोधित ले आउट प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। संशोधित ले-आउट के प्रस्ताव पर जीडीए बोर्ड की मंजूरी पर तीन हजार आवंटियों के फंसे प्लाट मिल जाएंगे। फेस-दो का ले-आउट कैग की आपत्ति पर फंस जाने से बुकिंग के बावजूद करीब तीन हजार आवंटियों को प्लाट नहीं मिल पाए हैं। इसके अलावा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पूर्व फ्रीज दाम पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 31 मार्च 2025 तक बेचने के संबंध में प्रस्ताव शामिल किया जाएगा। इसके अलावा कोयल एन्क्लेव आवासीय योजना के में निर्मित वन बीएचके, टू बीएचके भवनों को सीआइएसएफ को एकमुश्त, मधुबन बापूधाम योजना के तहत 45 मीटर चौड़ी सड़क पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का प्रस्ताव। जीडीए में प्रवर्तन, अभियंत्रण एवं अन्य अनुभागों की कार्यवाही के लिए अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण, सीलिंग, भूमि कब्जा मुक्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण निगम से 14 भूतपूर्व सैनिक और 34 होमगार्डस एवं 20 पीआरडी सुरक्षाकर्मियों की सेवा के लिए प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। इसके अलावा मेट्रो कॉरिडोर के दोनों तरफ टीओडी जोन क्षेत्र तय होने का प्रस्ताव भी शामिल है।

जीडीए वीसी ने तैयार कराए है प्रस्ताव

इस बार बोर्ड बैठक में काफी तादात में प्रस्ताव शामिल किए जा रहे हैं। इन सभी प्रस्तावों को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने खुद तैयार कराया है। साथ ही जीडीए सचिव ने भी प्रस्तावों को लेकर कई बार अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी योजना तैयार कराई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें