दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा
मोदीनगर के विश्कर्मा बस्ती कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर में बच्चों के बाल काटता है। गुरुवार को दो युवकों ने उससे तीन हजार रुपए मांगे, इंकार करने पर उसकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 3 Oct 2025 07:17 PM

मोदीनगर। विश्कर्मा बस्ती कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि गांव सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर में मन्नत के लिए बच्चों के बाल काटता है। उसका आरोप है कि गुरुवार को दो युवक आए और तीन हजार रुपए मांगे। इंकार करने पर आरोपियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। डंडा मारकर सिर फोड़ दिया और जेब से 1800 रुपये निकाल लिए। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




