पत्नी और ससुरालियों पर गर्भपात, धोखाधड़ी का केस कराया
गाजियाबाद के कैला भट्ठा में एक युवक ने अपनी पत्नी के गर्भपात, जेवर चोरी और ससुर-साले पर तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। युवक ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू...

गाजियाबाद। कैला भट्ठा में रहने वाले युवक ने ससुरालियों पर पत्नी के गर्भपात, पत्नी पर घर से जेवर ले जाने तथा ससुर-साले पर गाड़ी नाम कराने के बदले तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इस संबंध में युवक ने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि युवक की पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कैला भट्ठा निवासी जुबैर सैफी का कहना है कि उनकी शादी नौ फरवरी 2024 को छोटा कैला निवासी शीबा सैफी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी शीबा के व्यवहार में बदलाव आ गया। वह छोटी-छोटी बातों को लेकर घर में क्लेश करने लगी। शीबा जब भी अपने घर से ससुराल आई, पंचायत के माध्यम से ही आई। वह ज्यादातर फोन पर बात करती रहती थी। टोकने पर वह आत्महत्या करने की धमकी देती थी। आरोप है कि 10 अगस्त को शीबा की मां महरून्निशां उर्फ कल्लो और बहन नाजिया उनके घर आईं और पत्नी शीबा को गोली खिलाकर गर्भपात करा दिया। इसके बाद शीबा भी 16 अगस्त 2024 को पत्नी अपना सारी स्त्रीधन तथा जेवर लेकर चली गई। उन्होंने कई बार प्रयास किया, लेकिन सास और साले ने पत्नी को भेजने से इनकार कर दिया। ससुराल पक्ष के लोग शादी का सारा उनसे वापस मांगने लगे। आरोप है कि शीबा के परिजनों ने 28 अक्तूबर 2024 को नगर कोतवाली में झूठी शिकायत देकर शादी में दी कार उनसे वापस ले ली, जबकि शीबा के पिता इकबाल और भाई राशिद ने कार उनके नाम कराने की बात कहकर उनसे तीन लाख रुपये ले लिए। जुबैर सैफी ने नगर कोतवाली में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि जुबैर की पत्नी शीबा सैफी, ससुर इकबाल, साला राशिद, साली नाजिया और सास मेहरून्निशां के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।