Maharaja Agrasen Jayanti Celebrated in Ghaziabad with Havan and Tribute महाराजा अग्रसेन के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया , Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsMaharaja Agrasen Jayanti Celebrated in Ghaziabad with Havan and Tribute

महाराजा अग्रसेन के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया

गाजियाबाद में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन परमार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हवन-यज्ञ कर पुष्पांजलि दी गई। स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने महाराजा अग्रसेन की महानता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 22 Sep 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
महाराजा अग्रसेन के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया

गाजियाबाद। कविनगर स्थित महाराजा अग्रसेन वाटिका में परमार्थ सेवा ट्रस्ट ने महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में हवन-यज्ञ कराकर पुष्पांजलि दी गई। इस दौरान महाराजा अग्रसेन के जीवन के बारे में जानकारी देकर उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी, लोकनायक, समाजवाद के प्रणेता, राम राज्य के समर्थक और महादानी थे। पूर्व सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन अग्रोहा के महान राजा थे, उन्हें उनकी कल्याणकारी योजनाओं को लिए एक महान शासक माना जाता है। विभु बंसल ने महाराजा अग्रसेन की जीवन यात्रा के बारे में जानकारी दी।

वीके अग्रवाल ने अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा कि यह महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन रसोई के संस्थापक संदीप सिंघल, डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, सतीश चंद्र मित्तल, प्रदीप सिंघल, राजीव सिंगला, जितेंद्र मित्तल, राजीव कुमार गुप्ता, नवीन अग्रवाल, श्याम सुंदर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।