ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद पेट्रोल पंप मालिक से साढ़े 12 लाख की लूट

पेट्रोल पंप मालिक से साढ़े 12 लाख की लूट

साहिबाबाद के करहेड़ा में सोमवार दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप मालिक से 12.78 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित पेट्रोल पंप से रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। पृथ्वीराज चौहान द्वार के...

पेट्रोल पंप मालिक से साढ़े 12 लाख की लूट
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 12 Jun 2017 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

साहिबाबाद के करहेड़ा में सोमवार दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप मालिक से 12.78 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित पेट्रोल पंप से रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। पृथ्वीराज चौहान द्वार के सामने ब्रेकर पर कार धीमी होते ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। करहेड़ा गांव में रविंद्र पाल परिवार के साथ रहते हैं। करहेड़ा रोड पर महालक्ष्मी फिलिंग स्टेशन नाम से उनका पेट्रोल पंप है। रविंद्र ने बताया कि सोमवार दोपहर एक बजे पेट्रोल पंप से बैग में रुपये लेकर वह बैंक में जमा करने के लिए निकले। करहेड़ा रोड पर पृथ्वीराज चौहान द्वार पर कट के पास बने ब्रेकर पर उन्होंने अपनी आई-10 कार धीमी की। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। एक बदमाश ने पत्थर से कार की दाहिनी तरफ का शीशा तोड़ दिया और दूसरे ने तमंचे के बल पर कार से बैग निकाल लिया। वह किसी को सूचना देते, इससे पहले बदमाश वहां से रुपये लेकर फरार हो गए। बदमाशों के लिए मददगार साबित हुआ ब्रेकर पीड़ित ने बताया कि घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर बैंक है। अगर ब्रेकर पर उनकी कार धीमी नहीं होती तो बाइक सवार बदमाशों का उन्हें ओवरटेक कर रोकना संभव नहीं था। वह सीधे बैंक पर ही जाकर रुकते। ब्रेकर की वजह से उन्हें कार की गति धीमी करनी पड़ी और बदमाश वारदात करने में सफल हो गए। वारदात से पहले की रेकी रविंद्र ने बताया कि वह रोजाना दोपहर पेट्रोल पंप से रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जाते हैं। बदमाशों ने पहले से ही इसकी रेकी कर रखी थी। इसीलिए उन्हें बैग में रुपये होने की जानकारी थी। बदमाशों ने जिस जगह वारदात को अंजाम दिया है, वहां एक कार्यालय की चारदीवारी है। इस वजह से उस तरफ केवल वाहनों का ही संचालन रहता है। दुकान और मकान नहीं हैं। पुलिस चौकी के सामने से भागे बदमाश घटनास्थल से हिंडन एयरफोर्स पुलिस चौकी की दूरी महज 100 मीटर है। वारदात के बाद बदमाश पुलिस चौकी की सामने से भोपुरा की ओर भागे, मगर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की इसकी भनक तक नहीं लगी। सूचना मिलने के बाद एएसपी अनूप सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर ही पीड़ित से मामले की पूरी जानकारी ली। कर्मचारियों की कॉल डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस पुलिस को मामले में पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों पर बदमाशों के साथ मिले होने का शक है। रविंद्र बाकी दिनों से पहले बैंक के लिए निकले थे। इसके बावजूद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों की कॉल डिटेल खंगालकर बदमाशों तक पहुंचने में जुटी है। ------------------------------------------------ मनी कलेक्शन एजेंट से लूट, विरोध पर फायरिंग खोड़ा निवासी वीरपाल सिंह दिल्ली के झंडेवालान स्थित एक कंपनी में मनी कलेक्शन एजेंट हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 11:15 बजे वह वैशाली महागुन मॉल में रुपये लेने आए थे। 19 हजार रुपये लेकर वह मॉल से बाहर निकले। सड़क पर पहुंचते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। तमंचे के बल पर बदमाशों ने उनसे 19 हजार रुपये लूट लिए। उन्होंने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आसपास के लोग बदमाशों की ओर बढ़ने लगे। यह देखकर बदमाशों ने अपने बचाव में फायरिंग कर दी। इसके बाद लोग पीछे की ओर भागने लगे। फिर बदमाश वहां से रुपये लेकर भाग गए। पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की सूचना दी। बदमाशों को न पकड़ने पर दुकानें बंद कराई आसपास के दुकानदारों का आरोप है कि उन्होंने बदमाशों को नहीं पकड़ा तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी दुकानें बंद करा दी। साथ ही दुकान खोलने पर जेल भेजने की धमकी भी दी। उनका कहना है कि अगर वे बदमाशों को पकड़ते तो बदमाश उन्हें गोली मार देते। इसीलिए फायरिंग के बाद वे पीछे हट गए। तीनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद मॉल के बाहर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीनों बदमाश कैद हो गए हैं। बदमाशों की बाइक नीले रंग की है, मगर बाइक की कंपनी का नाम स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है, साथ ही कंपनी के कर्मचारियों की कॉल डिटेल खंगाल रही है। मामले को दबाने में लगी रही पुलिस दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना के चलते पुलिस मामले को दबाने में लगी रही, मगर सोशल मीडिया पर लूट की घटना की जानकारी वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने दोपहर बाद घटना की जानकारी दी। ----------------------------------- टहलने निकली महिला से बदमाशों ने चेन लूटी इंदिरापुरम के वैभवखंड की निवासी दो महिलाएं सोमवार सुबह नौ बजे स्वर्ण जयंती पार्क में टहलने गई थीं। लौटते समय जब वे शिप्रा शॉपिंग प्लाजा के सामने पहुंची, तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और एक महिला के गले से चेन लूटकर भागने लगे। दोनों महिलाओं ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया, मगर बदमाश तेजी से भाग निकले। महिलाओं ने बताया कि उनके साथ ट्राली में दो छोटे-छोटे बच्चे थे और उनके पास मोबाइल फोन नहीं था। इसलिए पुलिस कंट्रोल रूम में तुरंत मामले की सूचना नहीं दे सकी। दोपहर करीब 11:30 बजे पीड़िता ने अपने पति के साथ शिप्रा सनसिटी पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें