ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद लॉकर्स पीड़ितों ने किया जिलाधिकारी व एसएसपी को घेराव

लॉकर्स पीड़ितों ने किया जिलाधिकारी व एसएसपी को घेराव

पीएनबी शाखा के लॉकर तोड़कर करोड़ों के जेवरात व संपत्ति दस्तावेज चोरी होने के मामले में पीड़ित परिजनों व गणमान्य लोगों ने तहसील दिवस में शिकायत सुनने पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी का घेराव किया। आक्रोशित...

लॉकर्स पीड़ितों ने किया जिलाधिकारी व एसएसपी को घेराव
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 20 Jun 2017 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएनबी शाखा के लॉकर तोड़कर करोड़ों के जेवरात व संपत्ति दस्तावेज चोरी होने के मामले में पीड़ित परिजनों व गणमान्य लोगों ने तहसील दिवस में शिकायत सुनने पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी का घेराव किया। आक्रोशित लोगों ने पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंपे जाने की मांग की। इसके अलावा पीड़ितों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग भी पूरे जोर शोर से उठाई गई। एसएसपी हरि नारायण ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एक दिन का समय पीड़ितों से मांगा है। तहसील दिवस में मंगलवार को जिलाधिकारी मिनिस्ती एस, एसएसपी हरि नारायण सिंह और मुख्य विकास अधिकारी रमेश कुमार रंजन लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी दौरान बार पालिकाध्यक्ष सरोज शर्मा और एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में तहसील के अधिवक्ता व पीड़ित परिजन पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील सभागार में पहुंच गए। भारी भीड़ को देखते हुए सभागार के गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों ने कुछ ही लोगों को सभागार में जाने की इजाजत दी। पीड़ित परिजनों का आरोप था कि एक सप्ताह से अधिक बीत जाने के बावजूद पुलिस इस मामले में कोई खास कार्रवाई नहीं कर पाई है। उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी से पूरे मामले की जांच मोदीनगर पुलिस के बजाए एसटीएफ से कराए जाने की मांग की। साथ ही पीड़ितों की ओर से मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। एसएसपी ने एफआईआर के मामले में पीडितों से एक दिन का समय मांगते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। क्या है मामला पीएनबी की कपड़ा मिल शाखा में रविवार 11 जून की रात सेंधमारी कर चोरों ने शाखा के स्ट्रांग रूम के 30 लॉकर तोड़कर करोड़ों के जेवरात व अन्य संपत्ति के दस्तावेज चोरी कर लिए थे। पुलिस की पांच टीमें उसी दिन से मामले की जांच कर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन नौ दिन बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं। गड्ढायुक्त हाईवे बन रहा दुर्घटनाओं का सबब मोदीनगर। मेरठ दिल्ली रोड पर बने गहरे गड्ढे शासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। इन गड्ढों में फंसकर आए दिन दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। बड़े वाहन क्षतिग्रस्त होकर जाम का कारण भी बन रहे हैं। इन गड्ढों को भरवाने की मांग पिछले कईं सप्ताह से की जा रही है, इसके बावजूद शासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। मंगलवार को इन गड्ढों में फंसकर बाइक सवार दम्पत्ति हरिश व शोभा निवासी शास्त्रीनगर मेरठ, शोभित निवासी भूपेन्द्रपुरी और किसान हरकेश निवासी हापुड़ घायल हो गए। इस मामले में अधिशासी अभियंता अनुज कुमार का कहना है कि हाईवे लोकनिर्माण विभाग के दायरे में आता है इसलिये गड्ढों को भरवाने की जिम्मेदारी उसी की है। उधर लोक निर्माण के अभियंता शीघ्र गड्ढे भरवाने की बात कह रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें