Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादLions Club Ghaziabad Ekta Celebrates 32nd Installation and Charter Day with Members Achievements
लायंस क्लब ने धूमधाम से मनाया चार्टर दिवस
गाजियाबाद के लायंस क्लब गाजियाबाद एकता ने मंगलवार को अपना 32वां अधिष्ठापन व चार्टर दिवस मनाया। क्लब के 66 सदस्यों की उपलब्धियों को सराहा गया। मुख्य अतिथि ए.के. मित्तल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 3 Sep 2024 12:37 PM
गाजियाबाद। लायंस क्लब गाजियाबाद एकता ने मंगलवार को अपना 32वां अधिष्ठापन व चार्टर दिवस मनाया। इस दौरान क्लब के सदस्यों के कार्यों एवं उपलब्धियों को स्लोगन के रूप में परिभाषित किया गया। क्लब में कुल 66 सदस्य हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गर्वनर एके मित्तल, विनय मित्तल, पंकज विजलवान, विनय सिसोदिया, आदित्य गुप्ता, अरून मित्तल, गुरी जनमेजा, संजीवा अग्रवाल व दीपिका असीजा उपस्थित रहे। सभी ने क्लब की प्रशंसा करते हुए अब तक के कार्यों की भरपूर सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।