गाजियाबाद | संवाददाता
कोरोना वायरस जनपद में बेशक तेजी से फैला हो, लेकिन दिसंबर में इसकी धार काफी कमजोर हुई है। जून से नवंबर की तुलना में इस माह में सबसे अधिक जांच हुई, लेकिन सबसे कम संक्रमित और सक्रिय मरीज मिले। मौत भी इस महीने में सबसे कम हुई।
जनपद में चार मार्च को कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद इस समय यह आंकड़ा लगभग 26 हजार तक पहुंच गया है। 790 सक्रिय मरीज हैं। मरने वाले मरीजों की संख्या 100 पहुंच गई है। जून से नवंबर की तुलना में इस माह में संक्रमित मरीजों की संख्या बेहद कम रही। हालांकि जून से लेकर नवंबर की तुलना में जांच का प्रतिशत प्रतिदिन सबसे अधिक रहा। जून से नवंबर के बीच 88 मरीजों की मौत हुई, जबकि दिसंबर में महज सात मरीजों ने ही कोरोना से दम तोड़ा। इसी प्रकार जून से नवंबर के दौरान संक्रमितों की संख्या करीब 23 हजार से ज्यादा रही, जबकि दिसंबर में इसकी संख्या करीब ढाई हजार के आसपास ही रही।