ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद जेल बंदी की मौत, परिजनों का हत्या क ा आरोप

जेल बंदी की मौत, परिजनों का हत्या क ा आरोप

-चार दिन पहले लूट के मामले में जेल आया था जावेद - इंदिरापुरम पुलिस ने लू ट के मामले में जेल भेजा था - तबियत खराब होने पर एमएमजी में भर्ती, मौत - परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाया -...

जेल बंदी की मौत, परिजनों का हत्या क ा आरोप
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 20 Sep 2017 09:12 PM
ऐप पर पढ़ें

-चार दिन पहले लूट के मामले में जेल आया था जावेद - इंदिरापुरम पुलिस ने लू ट के मामले में जेल भेजा था - तबियत खराब होने पर एमएमजी में भर्ती, मौत - परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाया - परिजन बोले 17 सितंबर को एकदम ठीक था जावेद डासना जेल में लूट के एक आरोपी बंदी की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट के बाद हत्या का आरोप लगाया जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिलाधिकारी ने इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इंदिरापुरम पुलिस ने चार दिन पहले ही लूट के आरोप में जेल भेजा था। कारागार अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार देर रात जावेद नामक बंदी की तबीयत बिगडऩे पर जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले जेल अस्पताल में इसका इलाज चल रहा था। जेल प्रशासन का कहना है कि जावेद के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई। उधर, जावेद की मौत की सूचना पर बुधवार सुबह अस्पताल में उसके परिजन पहुंच गए। परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। इसके बाद कोतवाली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। लूट के मामले में जेल गया था जावेद कोतवाली के कस्सावान मौहल्ले का निवासी जावेद कुरैशी (28) पुत्र कईम कुरैशी साहिबाबाद फल मंडी में कारोबार करता था। 16 सितंबर को इंदिरापुरम पुलिस ने उसे 4 लाख रुपए की लूट की घटना में जेल भेजा था। डासना जेल के अधीक्षक दधिराम मौर्य ने बताया कि जेल में उसी दिन जावेद की तबीयत बिगड़ी थी। उसे दौरे पड़ऩे पर जेल अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां से 19 सितंबर की रात एमएमजी अस्पताल भेजा गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें