गणतंत्र दिवस पर नगरीय टीबी केंद्र का उद्घाटन
गाजियाबाद में गणतंत्र दिवस पर नगरीय टीबी केंद्र का उद्घाटन किया गया। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने फीता काटकर शुरुआत की। कार्यक्रम में क्षय रोग विभाग के अधिकारियों ने टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाई। गाजियाबाद...

गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस पर नगरीय टीबी केंद्र का शुभारंभ हुआ। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल के आइसोलेशन रूम में शुरू किए गए टीबी केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। संजयनगर स्थित शहरी टीबी केंद्र पर क्षय रोग विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस मनाया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल यादव ने झंडारोहण किया और टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार यादव ने कहा कि सीमित संसाधनों के साथ ही गाजियाबाद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान में लक्ष्यों को प्राप्त किया जा रहा है। इसमें समाजसेवी संगठन रेडक्रॉस, रोटरी क्लब, साथी फाउंडेशन, आरके चेरिटेबल आदि की अहम भूमिका है। कार्यक्रम में संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ दिनेश बालिगा, डॉ रितु वर्मा, काजल छिब्बर, सुभाष गुप्ता, डा धीरज, सुमन चौधरी और टीबी विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।