ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ट्रांस हिंडन संवाददाता। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ इंदिरापुरम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है। जांच में...

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 17 Aug 2018 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। संवाददातानौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ इंदिरापुरम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है। जांच में पता चला है कि नौकरी दिलाने के पर कई बैंक खातों में रुपये डलवाए जाते थे। पुलिस मामले को जल्द पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।इंदिरापुरम थाना प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि प्लेंसमेंट एजेंसी से जुड़े कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले को उजागर किया जाएगा। बता दें कि लालकुआं निवासी संदीप कुमार के पास वैशाली सेक्टर-3 स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी से बीती 20 जून को एक युवती की कॉल आयी। युवती ने कहा कि एक प्लेसमेंट एजेंसी से बात करने की बात कहकर एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने की बात कही।व्हॉट्सएप पर पर युवती ने दस्तावेज मंगवाया और ई-मेल से संदीप के पास ऑफर लेटर भेजा। युवती ने रजिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग फीस, ड्रेस आदि के नाम पर संदीप के करीब 45 हजार रुपये युवती ने एक खाते में डलवाए। कुछ दिन बाद युवती का नंबर बंद आने लगा। इसके बाद संदीप को जांच में पता चला कि नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने मामले की शिकायत इंदिरापुरम थाने में दर्ज कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें