ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद दिनदहाड़े घर में घुसकर नगदी और जेवरात लूटे

दिनदहाड़े घर में घुसकर नगदी और जेवरात लूटे

बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े अमित एंक्लेव कॉलोनी स्थित घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने गृहस्वामी की पत्नी व उसकी नाबालिग बेटी को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर कमरे में बंद कर...

दिनदहाड़े घर में घुसकर नगदी और जेवरात लूटे
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 26 Sep 2017 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े अमित एंक्लेव कॉलोनी स्थित घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने गृहस्वामी की पत्नी व उसकी नाबालिग बेटी को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की धमकी भी दी। इसके बाद 10 हजार रुपये और एक लाख के जेवरात लूटकर मुख्य दरवाजा बंद कर फरार हो गए। बदमाशों के भागने के बाद पीड़िता ने शोर मचाया और दरवाजा खुलवाकर 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। मूल रूप से पटना के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद झा परिजनों के साथ 12 वर्षों से लोनी के अमित एंक्लेव कॉलोनी में रह रहे हैं। वह एक ट्रेवेल एजेंसी की कार चलाते हैं। उनकी पत्नी बॉबी झा मंगलवार दोपहर दो बजे घर के दरवाजे पर खड़ी थीं। तभी काले रंग की बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उनके घर के पास खाली पड़े प्लाट के विषय में पूछताछ कर चले गए। बॉबी भी घर के अंदर चली गई, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद बदमाश वापस आए और एक बदमाश उनके घर में घुस गया। बॉबी ने बताया कि उसने बदमाश को बाहर जाने को कहा तो उसने तमंचा निकालकर उनकी पीठ से सटा दिया। बदमाश ने जान से मारने की धमकी देकर उनकी 14 वर्षीय बेटी के साथ उन्हें कमरे में बंद कर दिया। इसी दौरान उसका दूसरा साथी भी घर में घुस आया और मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। विरोध करने पर दोनों बदमाशों ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की धमकी दी और अलमारी का दरवाजा तोड़कर 10 हजार रुपये व करीब एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। घर की तलाशी लेने के बाद बदमाशों ने उसका मंगलसूत्र, सोने की चेन व कुंडल भी उतरवा लिए। इसके बाद बदमाश मुख्य दरवाजे बाहर से बंद कर फरार हो गए। बदमाशों के भागने के बाद बॉबी ने घर की पहली मंजिल पर पहुंचकर शोर मचाया और पड़ोसियों को घटना की सूचना दी। इसके बाद पीड़िता ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद कॉलोनीवासियों में दहशत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें