Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादIMS UC College Students Excel in Exams Top University with Outstanding Performance

पांच गोल्ड समेत जिले के 14 छात्रों ने यूनिवर्सिटी टॉप कर बढ़ाया मान

गाजियाबाद के डासना स्थित आईएमएस यूसी कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया। पांच छात्रों ने सबसे अधिक अंक लाकर यूनिवर्सिटी टॉप किया। सभी को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल...

पांच गोल्ड समेत जिले के 14 छात्रों ने यूनिवर्सिटी टॉप कर बढ़ाया मान
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 3 Sep 2024 02:31 PM
हमें फॉलो करें

गाजियाबाद। डासना स्थित आईएमएस यूसी कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। इसमें पांच छात्रों ने सबसे अधिक अंक लाकर यूनिवर्सिटी को टॉप किया है। इसके अलावा चार छात्रों ने रजत और पांच छात्रों को कांस्य पदक मिला है। एक कार्यक्रम के दौरान सभी को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की उपस्थिति में गोल्ड मेडल से नवाजा गया। मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस में मंगलवार को 36वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जहां परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल, रजत एवं कांस्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष संस्थान से पढ़ाई करने वाली बीसीए की हिमांशी वार्ष्णेय, बीजेएमसी की कीर्ति सैनी, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के लक्ष्य विरमानी, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी की मौली वैश एवं मास्टर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस की छात्रा शिवांगी सिंह भारद्वाज यूनिवर्सिटी टॉप की है। इन सभी को मंगलवार को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानि किया गया। यह हमारे लिए बहुत ही गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष भी हमारे संस्थान के कई छात्रों ने यूनिवर्सिटी टॉप की थी। यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी शामिल हुए। सभी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें