ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

गाजियाबाद| कार्यालय संवाददाता सीबीएसई 12वीं में ज्यादातर स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूलों के सभी छात्र पास हो गए हैं। साथ ही इन स्कूलों में 40 फीसदी से ज्यादा छात्र 90 फीसदी से...

शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
Center,DelhiSun, 28 May 2017 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद| कार्यालय संवाददाता सीबीएसई 12वीं में ज्यादातर स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूलों के सभी छात्र पास हो गए हैं। साथ ही इन स्कूलों में 40 फीसदी से ज्यादा छात्र 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाए हैं। स्कूलों के प्रधानाचार्या बताते हैं कि इस बार कला वर्ग के छात्रों ने सबसे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। सीबीएसई का परीक्षा परिणाम सुबह करीब 10.30 बजे ही घोषित हो गया, हालांकि छात्रों को परीक्षा परिणाम 12 बजे के आसपास आने की उम्मीद थी। परीक्षा परिणाम आते ही हर कोई अपने फोन पर रिजल्ट देखने लगा। इसके बाद छात्रों ने स्कूलों में पहुंचकर शिक्षकों से आशीर्वाद लिया। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले ऊंची छलांग लगाई है। परिणाम आते ही छात्राओं ने जमकर जश्न मानया। चॉकलेट मिठाई से एक दूसरे का मुंह तो मीठा कराया ही, सेल्फी भी खूब खींची। इस बार ज्यादातर स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है। शहर में मुख्य रूप से डीपीएसजी, नेहरू वर्ल्ड स्कूस, केडीबी, उत्तर स्कूल ऑफ गर्ल्स, डीडीपीएस, ठाकुरद्वारा गर्ल्स स्कूल, गाजियाबाद पब्लिक स्कूल, छवीलदास पब्लिक स्कूल, जेकेजी विजयनगर, गुरुकुल, रेयान इंटरनेशनल आदि स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जेकेजी के डायरेक्टर जेके गौड ने कहा कि इस बार परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा है। नेहरू वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर अनुराभ सिंह ने कहा कि कला वर्ग में छात्रों ने अच्छा स्कोर किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें