ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद अर्थला में एचटी लाइन का तार टूटने दो घंटे रही कटौती

अर्थला में एचटी लाइन का तार टूटने दो घंटे रही कटौती

ट्रांस हिंडन। अर्थला में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से दो घंटे बत्ती गुल रही। गुरुवार की सुबह में सात बजे तार टूट गया। विद्युत कर्मियों ने सुबह 9 बजे तार ठीक कर बिजली आपूर्ति सुचारु की गई।अर्थला के...

अर्थला में एचटी लाइन का तार टूटने दो घंटे रही कटौती
Center,DelhiThu, 01 Jun 2017 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। अर्थला में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से दो घंटे बत्ती गुल रही। गुरुवार की सुबह में सात बजे तार टूट गया। विद्युत कर्मियों ने सुबह 9 बजे तार ठीक कर बिजली आपूर्ति सुचारु की गई।अर्थला के संजय कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। इस वजह से संजय कॉलोनी के लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ी। विद्युत कर्मियों ने सुबह में ही तार को जोड़ने का काम शुरू किया। यहां पर सुबह 9 बजे तार को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई। वहीं शक्ति खंड में लोकल फॉल्ट होने से दो घंटे बिजली कटौती रही। यहां पर सबस्टेशन पर दोपहर तीन बजे फॉल्ट हो गया। विद्युत कर्मियों ने शाम पांच बजे तक फॉल्ट को ठीक किया। इसके बाद सबस्टेशन से सप्लाई सुचारु की। वहीं वसुंधरा सेक्टर-10 सबस्टेशन पर गुरुवार दोपहर 12 बजे फीडर ट्रिप हो गया। इससे लोगों को डेढ़ घंटे की बिजली कटौती झेलनी पड़ी। इस संबंध में एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि संजय कॉलोनी में तार टूटने से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें