ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद बंदियों को बांटे गरम कपड़े व नैपिकन

बंदियों को बांटे गरम कपड़े व नैपिकन

जिला कारागार डासना में रोटरी क्लब आयडियल द्वारा बंदियों को गरम कपड़े व सैनिटरी नैपकिन बांटे गए। जेल के अधीक्षक दधिराम मौर्य ने बताया कि 150 महिला बंदियों को शाल, उनके बच्चों को गरम कपड़े व जैकेट दिए...

बंदियों को बांटे गरम कपड़े व नैपिकन
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 04 Jan 2019 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। जिला कारागार डासना में रोटरी क्लब आयडियल द्वारा बंदियों को गरम कपड़े व सैनिटरी नैपकिन बांटे गए। जेल के अधीक्षक दधिराम मौर्य ने बताया कि 150 महिला बंदियों को शाल, उनके बच्चों को गरम कपड़े व जैकेट दिए गए। क्लब द्वारा 600 सैनिटरी नैपकिन पैड भी बांटे गए। पुरुष बंदियों को कंबल दिए गए। साथ ही दिसंबर में हुई जांच के आधार पर 310 बंदियों को चश्में भी दिए गए। क्लब के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सचिव रामयश सिंघल, कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा, पंकज जैन, डॉ. सुनील कुमार त्यागी, जेलर आनंद शुक्ल, डिप्टी जेलर नीरज श्रीवास्तव और राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

----

मार्केटिंग कपंनी में नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप

गाजियाबाद। आयुर्वेदिक की मार्केटिंग कंपनी में नौकरी देने के लिए लोगों ने ठगी करने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई है। पीड़ित हरिकांत गोयल ने बताया कि अखबार में छपे विज्ञापन में एसएमएस भेजकर कंपनी की मार्केटिंग करने के लिए भर्ती के बारे सूचना दी गई थी। इस जॉब के लिए कंपनी ने 23-45 हजार रुपये का वेतन देने की बात कही गई थी। उन्होंने दिए गए नंबर पर फोन किया, जिसके बाद बताया गया कि उनका चयन कर लिया गया है। कॉलर ने उनकी पत्नी के नाम पर रजिस्ट्रेशन की बात कही और 2500 रुपये जमा कराए। इसके बाद पत्नी के नाम पर खाता खोलने और उसमें 5100 रुपये जमा कराने की बात कही। उन्होंने कारण पूछा तो कॉलर ने उनसे गाली-गलौज की और पैसे भी वापस नहीं किए। एसएसपी कार्यालय द्वारा मामले की जांच के लिए थाना पुलिस को शिकायत भेजी गई है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें