जिले में 15 होम्योपैथी डिस्पेंसरी में सात चिकित्सक तैनात
गाजियाबाद में होम्योपैथी विभाग चिकित्सकों और फार्मासिस्ट की कमी से जूझ रहा है। जिले में 15 डिस्पेंसरी में केवल 7 चिकित्सक और 8 फार्मासिस्ट तैनात हैं, जिससे सप्ताह में तीन दिन डिस्पेंसरी बंद रहती हैं।...

गाजियाबाद। जनपद में होम्योपैथी विभाग मानव संसाधन की कमी से जूझ रहा। 15 डिस्पेंसरी में कुल सात चिकित्सक और आठ फार्मासिस्ट तैनात हैं। चिकित्सकों और फार्मासिस्ट की कमी से सप्ताह में तीन दिन सात डिस्पेंसरी बंद रहती हैं। जिले में 15 स्थानों पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय खुले हैं। जहां मरीजों का होम्योपैथी पद्धति से इलाज किया जा रहा। होम्योपैथी दवाओं के लिए जिला अस्पताल, सैदपुर हुसैनपुर, भोजपुर, निवाड़ी, मुरादनगर, सुराना, दुहाई, राजनगर, विजयनगर, वैशाली, प्रताप विहार, पावी, असालतपुर, खड़खड़ी और लोनी में डिस्पेंसरी संचालित हैं। इनमें कुल सात डॉक्टर और आठ फार्मासिस्ट तैनात हैं। ऐसे में सात डिस्पेंसरी पर सप्ताह में तीन दिन ही ओपीडी का कार्य हो रहा। बाकी तीन दिन डिस्पेंसरी बंद रहती हैं। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। मानव संसाधन की कमी के बाद भी मरीजों को होम्योपैथी दवाओं से लाभ पहुंचाया जा रहा।
जिले में होम्योपैथी चिकित्सकों की कमी से शासन को अवगत कराया जा चुका है। डॉक्टरों और फार्मासिस्ट की मांग की गई है। स्टाफ मिलने पर डिस्पेंसरी में तैनात कर दिया जाएगा। - डॉ. पंकज त्यागी, जिला होम्योपैथी अधिकारी, गाजियाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।