ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार दे रहीं सोनिका

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार दे रहीं सोनिका

मोदीनगर। संतपुरा कॉलोनी की रहने वाली डॉ. सोनिका जैन महिलाओं और लड़कियों को...

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति : जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार दे रहीं सोनिका
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 01 Feb 2021 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मोदीनगर।

संतपुरा कॉलोनी की रहने वाली डॉ. सोनिका जैन महिलाओं और लड़कियों को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही हैं। इसके अलावा वह महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना के तहत मुफ्त में तीन माह का डिप्लोमा कोर्स का भी संचालन कर रही हैं। तीन साल के अंदर वह सौ से अधिक महिलाओं को रोजगार दिला चुकी हैं।

एमकॉम करने के बाद ज्योतिषाचार्य में पीएचडी करने वाली डॉ. सोनिका जैन तीन साल से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में लगी हुई हैं। सोनिका बताती हैं कि पिंक सिक्योर प्रोजेक्ट चलाती हैं। इसके तहत घरों में लघु उद्योग लगाकर आचार,चूर्ण ,ज्वैलरी,मसाले और अन्य घेरलू सामान बनाने वाली महिलाओं के सामान मेला लगाकर बेचा जाता है। उन्होंने बताया कि वह अपनी साथी महिलाओं के साथ मलिन बस्तियों में जाती हैं और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करती हैं। वह अक्षत आहार योजना के तहत प्रत्येक रविवार को दो स्थानों पर स्टॉल लगाकर पांच रुपये में भरभेट भोजन कराती हैं। सोनिका जैन ने बताया कि चार माह पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वरोजगार योजना से प्रेरित होकर प्रशिक्षण केंद्र खोला है। यहां पर महिलाओं और लड़कियों को सिलाई कढ़ाई व अन्य रोजगारपरक कोर्स करा रही हैं। कोर्स करने वाली महिलाओं को रोजगार करने के लिए ऋण दिलाने की भी व्यवस्था कराई गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें