Hari Singh Cricket Academy Dominates JK Open Tournament with 270 Run Victory भवी की बल्लेबाजी से हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी जीती, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsHari Singh Cricket Academy Dominates JK Open Tournament with 270 Run Victory

भवी की बल्लेबाजी से हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी जीती

गाजियाबाद में खेले गए जेके ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी ने चैलेंजर्स को 270 रन से हराया। हरि सिंह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रन बनाए, जिसमें भवी शर्मा ने 144 रन बनाकर मैन ऑफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 15 Sep 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
भवी की बल्लेबाजी से हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी जीती

गाजियाबाद, संवाददाता।मोरटी स्थित टीएनएम क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे जेके ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को मुकाबले में हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 270 रन से चैलेंजर्स को मात दी। भवी को 144 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।सोमवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 399 रन बनाए। शतकीय पारी खेलते हुए भवी शर्मा ने ताबड़तोड़ 144 रन ठोके। राघव चोपड़ा ने 95 रन बनाए। आशुतोष और फिरोज खान को दो-दो एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैलेंजर्स की टीम 21.1 ओवर में 129 रन पर ही आउट हो गई। मनीष सोलंकी ने सबसे ज्यादा 46 रन का योगदान दिया। पीयूष चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। भवी शर्मा को शानदार शतक बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।