दो दिवसीय हैकस्पायर कार्यक्रम का शुभारंभ
ट्रांस हिंडन में इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में हैकस्पायर 2024 का आयोजन किया गया। 150 प्रतिभागियों ने विभिन्न राज्यों से भाग लिया और सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े वास्तविक समस्याओं का समाधान प्रस्तुत...

ट्रांस हिंडन। औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब, आईपीईसी-टीबीआई और एसीआईसी एमआईईटी मेरठ फाउंडेशन के सहयोग से दो दिवसीय हैकस्पायर का शुभारंभ किया गया। 30 घंटे तक चलने वाले हैकथॉन में पांच राज्यों तमिलनाडु, जयपुर, इंदौर और चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के 150 अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े वास्तविक चुनौतियों को हल करना था। प्रोफेसर डॉ अजय कुमार का कहना है कि हैकस्पायर 2024 ने छात्रों को वैश्विक समस्याओं स्मार्ट शिक्षा पर काम करने का एक अनूठा मंच प्रदान किया। 250 आवेदकों में से चुने गए 150 प्रतिभागियों ने अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए प्रभावशाली समाधान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्घाटन आईपीईसी के निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार, हिमांशु सिंघल व डॉ पूजा त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर मंदीप, डॉ एसपी सिंह, नवनीत अरोड़ा, अजय कुशवाहा, अनमोल व ऋषि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।