Grand Shyam Mahakumbh Celebration on December 29 in Ghaziabad श्री श्याम महाकुंभ 29 दिसंबर को आयोजित होगा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGrand Shyam Mahakumbh Celebration on December 29 in Ghaziabad

श्री श्याम महाकुंभ 29 दिसंबर को आयोजित होगा

गाजियाबाद में 29 दिसंबर को कवि नगर के रामलीला मैदान में श्री श्याम महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में प्रख्यात कलाकार भगवान श्याम के भजन प्रस्तुत करेंगे। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 27 Dec 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on
श्री श्याम महाकुंभ 29 दिसंबर को आयोजित होगा

गाजियाबाद। श्री श्याम महाकुंभ का आयोजन 29 दिसंबर को कवि नगर स्थित रामलीला मैदान में किया जाएगा।इस श्याम महोत्सव में कलाकारों द्वारा श्याम बाबा के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 17वें श्याम महाकुंभ को लेकर शुक्रवार को श्याम परिवार मस्त मंडल ने पत्रकार वार्ता की। संस्था के पदाधिकारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्याम परिवार की श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए श्याम महाकुंभ का आयोजन 29 दिसंबर को कवि नगर के रामलीला मैदान में किया जाएगा। श्याम बाबा के इस महोत्सव में प्रख्यात गायकों द्वारा भगवान के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इनमें संजय मित्तल, उमा लहरी बंटू भैया, नितिन मित्तल आदि प्रख्यात गायक आएंगे।संस्था के संस्थापक सुशील गुप्ता ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा समुद्र से द्वारकाधीश को निकलते हुए प्रसंग को दर्शाया जाएगा। महोत्सव में बाबा श्याम को विदेशी फूलों से उनका श्रृंगार किया जाएगा। श्याम बाबा को 56 भोग का प्रसाद भी लगाया जाएगा। श्याम महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। पत्रकार वार्ता में शरद जैन, दीप गुप्ता, मनोज गुप्ता, अनुराग गोयल आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।