Government Initiative to Reward Best Gram Panchayats in Ghaziabad for Development and Transparency पांच पंचायतों को पुरस्कार मिलेगा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGovernment Initiative to Reward Best Gram Panchayats in Ghaziabad for Development and Transparency

पांच पंचायतों को पुरस्कार मिलेगा

गाजियाबाद में ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। पहले स्थान पर रहने वाली पंचायत को 35 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 30 Aug 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
पांच पंचायतों को पुरस्कार मिलेगा

गाजियाबाद। जिले की ग्राम पंचायतों में अब विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के तहत इस बार भी जिले की बेहतर कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। योजना के तहत चयनित पंचायतों को अलग-अलग स्तर पर इनाम दिए जाते है। प्रथम स्थान पर रहने वाली पंचायत को 35 लाख रुपये, द्वितीय को 30 लाख रुपये, तृतीय को 25 लाख रुपये, चतुर्थ को 20 लाख रुपये और पंचम पंचायत को 15 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। यह राशि पंचायतें अपने क्षेत्र में विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगी।

पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना है कि यह पुरस्कार योजना न केवल सम्मान की बात है बल्कि गांवों में विकास कार्य करने का सुनहरा अवसर भी है। पंचायतें अब अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए में तेजी से काम करने में जुट गई हैे। एडीपीआरओ विवेकानंद ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि आज 31 अगस्त है। आवेदन करने के बाद पंचायत को अपने विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद समिति द्वारा मूल्यांकन कर श्रेष्ठ पंचायतों का चयन किया जाएगा। मानकों में स्वच्छता, जनभागीदारी, योजनाओं के क्रियान्वयन, पारदर्शिता और सामाजिक विकास आदि विषयों को शामिल किया गया है। विभाग की जिला समन्वयक रूबी ने बताया विभाग को 23 पंचायतों के आवेदन प्राप्त हुए है। इन पंचायतों ने अपने-अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की है। अब समिति इन रिपोर्टों का परीक्षण कर उन पंचायतों का चयन करेगी, जो विकास के विभिन्न मानकों पर सबसे आगे होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।