Government Approves Floodlights Installation at Sports Stadium for Night Matches महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में फ्लड लाइट में मुकाबले खेले जाएंगे, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGovernment Approves Floodlights Installation at Sports Stadium for Night Matches

महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में फ्लड लाइट में मुकाबले खेले जाएंगे

अच्छी खबर - स्टेडियम परिसर में फ्लड लाइट लगाने के खेल विभाग के

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 3 Dec 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on
महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में फ्लड लाइट में मुकाबले खेले जाएंगे

अच्छी खबर - स्टेडियम परिसर में फ्लड लाइट लगाने के खेल विभाग के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिली

- स्टेडियम में फ्लड लाइट लगने से रात के समय क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि के मैच खेले जा सकेंगे, अभ्यास करने की भी सहूलियत मिलेगी

- बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को होगा इसका लाभ

गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में अब जल्द रात के समय भी खेलों का आयोजन हो सकेगा। स्टेडियम परिसर में फ्लड लाइट लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। लाइट लगने से खेलों के साथ खिलाड़ी क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि का अभ्यास कर और निपुण बन सकेंगे।

करीब 12 एकड़ में विकसित शहर के एकमात्र महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां रोजाना करीब 200 खिलाड़ी अलग-अलग खेलों का अभ्यास करने के लिए आते हैं। स्टेडियम में सुबह और शाम के समय अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों की संख्या अधिक होती है। इससे कई बार खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए पर्याप्त समय एवं जगह नहीं मिल पाता। इसको देखते हुए जिला खेल विभाग ने स्टेडियम में रात के समय भी मैच एवं अभ्यास की सुविधा को लेकर कई माह पहले योजना बनाई थी। जिसमें स्टेडियम परिसर में फ्लड लाइट लगाए जाने की बात थी। इसके बाद खेल विभाग ने स्टेडियम में फ्लड लाइट के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन के पास भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। स्टेडियम में फ्लड लाइट लगने के बाद दूधिया रोशनी में क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल आदि के मुकाबले के साथ इसका अभ्यास भी हो सकेगा। इससे खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी। जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि फ्लड लाइट लगने के बाद खिलाड़ी रात में भी अपने खेल का अभ्यास कर सकेंगे। इससे उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। उनके पास अभ्यास करने के लिए पर्याप्त समय भी होगा और लाइट में अभ्यास करने का उन्हें अनुभव भी हासिल होगा। फ्लड लाइट अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से लगाई जाएगी। नए साल के बाद इसका कार्य शुरू होगा।इससे सबसे ज्यादा लाभ उन्हें होगा जो दिन में अपनी पढ़ाई के लिए स्कूल, कॉलेज जाते हैं।वे शाम बाद रात में यहां अपने खेल को निखार सकते हैं। भविष्य में स्टेडियम में स्थानीय से लेकर प्रदेश स्तर के फुटबॉल, हॉकी,क्रिकेट के कई टूर्नामेंट भी आयोजित हो सकेंगे। इससे जिले के स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अधिक मौका मिलेगा।

अभ्यास के लिए पंजीयन कराने वाले की संख्या भी बढ़ सकती-

सरकारी स्टेडियम में फ्लड लाइट लगने के बाद रात में खेल का प्रशिक्षण लेने की सुविधा होने से अभ्यास करने वालों की संख्या बढ़ सकती है। खिलाडियों का मानना है कि दिन के मुकाबले रात में शांत वातावरण में अभ्यास करने से काफी लाभ होता है।वे आराम से खेल से जुड़े कई तकनीकों पर ध्यानपूर्वक काम कर सकते हैं। स्टेडियम में लाइटों को ऐसे लगाया जाएगा कि पूरे मैदान में इसकी रोशनी रहे। ताकि मैच में खिलाडियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।