Ghazipur Launches 17 Crore Ganga Water Supply Project to Resolve Drinking Water Crisis विजयनगर में 10 एमएलडी गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGhazipur Launches 17 Crore Ganga Water Supply Project to Resolve Drinking Water Crisis

विजयनगर में 10 एमएलडी गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ

गाजियाबाद के विजयनगर जोन के 10 वार्डों में गंगाजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन का काम शुरू हुआ। महापौर ने भूमि पूजन किया। 17 करोड़ की लागत से 10 एणएलडी जलापूर्ति की जाएगी। इससे जनता को 24 घंटे पेयजल मिलेगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 11 Sep 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
विजयनगर में 10 एमएलडी गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ

गाजियाबाद। विजयनगर जोन के 10 वार्डो में गंगाजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने के कार्य का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। महापौर ने भूमि पूजन करके योजना का कार्य शुरू किया। 17 करोड़ की योजना से 10 एणएलडी जलापूर्ति की जाएगी। विजयनगर के अधिकतम वार्डो में जलापूर्ति की बहुत समस्या रहती है। भूजल स्तर नीचे होने के कारण पम्प भी जल्दी ही खराब हो जाते हैं। इससे पूरे विजयनगर में पेयजल को लेकर हाहाकार की स्थिति रहती है। इसको देखते हुए अवस्थापना निधि से 17 करोड़ की लागत से गंगाजल प्लांट से 10 एमएलडी आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाकर छह सीडब्ल्यूआर टैंक में भेजने का कार्य किया जाएगा।

सीडब्ल्यूआर से विजय नगर की छह पानी की टंकियों में गंगाजल दिया जाएगा। इसके बाद पाइप लाइन के माध्यम से लोगों को 24 घंटे पेयजल मिल सकेगा। महापौर ने योजना के शुभारंभ अवसर पर कहा कि विजय नगर के 10 वार्डो में पेयजल संकट खत्म हो जाएगा और इससे जनता को राहत मिलेगी। छह माह के भीतर यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। भूमि पूजन में निगम के जीएम जल केपी आनन्द, सहायक अभियंता शेषमणि यादव, अवर अभियंता मयंक मिश्रा, जल निगम के अधिशासी अभियंता गंगाजल ब्रहमानंद, अधिशासी अभियंता सीएनडीएस सौरभ सिंह आदि उपस्थित रहे। इन वार्डों को लाभ मिलेगा वार्डों में 200 से 500 एमएम की लाइन डालने का कार्य टाटा कंपनी करेगी। यह पाइप लाइन विजय नगर के वार्ड 3, 14, 15, 23, 25, 26, 48, 51, 55, 58 में डाली जाएगी। इससे सेक्टर-11 बी ब्लॉक की टंकी, सेक्टर-11 गुलाबी टंकी, सेक्टर-12 मिर्जापुर टंकी, सेक्टर-9 नगर निगम ऑफिस के पास, सेक्टर-9 सम्राट चौक टंकी, सेक्टर-9 रोजबेल पब्लिक स्कूल के पास टंकी में भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।