Ghazibad Man Accuses Wife and Others of Assault and Robbery of 2 Lakh पत्नी और साले समेत 12 पर डकैती-हमले का केस दर्ज, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGhazibad Man Accuses Wife and Others of Assault and Robbery of 2 Lakh

पत्नी और साले समेत 12 पर डकैती-हमले का केस दर्ज

गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में अर्पित गर्ग ने अपनी पत्नी मानसी और अन्य पर ₹2 लाख लूटने का आरोप लगाया है। अर्पित का कहना है कि पत्नी और उसके साथियों ने अस्पताल में उन पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 15 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी और साले समेत 12 पर डकैती-हमले का केस दर्ज

गाजियाबाद। कविनगर क्षेत्र निवासी युवक ने पत्नी समेत अन्य लोगों पर हमला कर दो लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि छह नामजद तथा छह अज्ञात के खिलाफ डकैती का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। एनएच-नौ स्थित गोल्फ लिंक लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में रहने वाले अर्पित गर्ग का कहना है कि उनका कई वर्षों से अपनी पत्नी मानसी से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच कोर्ट में कई मुकदमे लंबित हैं। पत्नी के द्वारा रोजाना झगड़ा-फसाद करने के सदमे में उनकी माता का देहांत भी हो चुका है, जबकि पिता विकलांग हैं जिसके चलते पत्नी वर्ष 2021 से उनसे अलग रह रही है। अर्पित गर्ग के मुताबिक कि उन्होंने अपनी एक महिला मित्र को हीरालाल अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां महिला मित्र ने बच्चे को जन्म दिया। बीते दो अप्रैल की शाम करीब चार बजे वह महिला मित्र का हाल जानने के लिए अस्पताल में गए थे। उसकी मदद के लिख वह दो लाख रुपए की नगदी भी साथ लेकर गए थे। आरोप है कि इसी दौरान उनकी पत्नी मानसी अपने भाई कृष्णाकुंज पिलखुवा निवासी शिवम गर्ग के अलावा शास्त्री नगर डी-ब्लॉक निवासी प्रमोद शिवकुमार, शिखर तायल और छह अज्ञात लोगों के साथ अस्पताल आई और जान से मारने की नीयत से उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

अर्पित गर्ग का कहना है कि हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका चश्मा भी टूट गया। आरोपियों ने उनसे दो लाख रुपए रखा बैग भी छीन लिया। आरोप है कि शिवम के हाथ में कोई केमिकल था। बाकी आरोपी उसे तेजाब बताते हुए उनके ऊपर डालने के लिए उकसा रहे थे। शोर-शराबा होने पर भीड़ इकट्ठा हुई तो आरोपी बिना नंबर की गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। जाते हुए उन्होंने हत्या की धमकी भी दी। सारी घटना अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के संबंध में अर्पित गर्ग ने 15 अप्रैल को कविनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि अर्पित गर्ग की शिकायत के आधार पर उनकी पत्नी समेत छह नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ डकैती, हमले तथा धमकी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।