शहर का पहला उपवन चार माह में बनकर तैयार होगा
गाजियाबाद में महरौली गांव में शहर का पहला उपवन चार माह में तैयार होगा। नगर निगम तेजी से कार्य कर रहा है, जिसमें फुटपाथ, ओपन जिम और बच्चों के खेलने की व्यवस्था होगी। उपवन में हर तरह के पेड़ और...

गाजियाबाद। शहर का पहला उपवन चार माह में बनकर तैयार हो जाएगा।नगर निगम इसका कार्य तेजी से करा रहा है। उपवन में लोगों के टहलने के लिए फुटपाथ बनेगा। ओपन जिम की सुविधा मिलेगी। उपवन के एक हिस्से में बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था रहेगी। शासन के आदेश पर महरौली गांव में उपवन बनाया जा रहा है। उपवन में हर तरह के पेड़ और पौधे लगाए जाएंगे ताकि प्रदूषण कम हो सके। रंग-बिरंगे फूल के पौधे भी लगाए जाने हैं। युवा उपवन में आकर कसरत कर सके इसके ओपन जिम लगाया जाएगा। लोगों के टहलने के लिए फुटपाथ बनेगा। निगम के उद्यान विभाग ने कुछ समय पहले कार्य शुरू कराया था मगर कार्य की रफ्तार धीमी थी।
इस कारण परियोजना का काम तय समय में पूरा नहीं हो पाता। उद्यान विभाग का दावा है कि कार्य की रफ्तार बढ़ा दी है। उद्यान प्रभारी डा. अनुज सिंह ने बताया मिट्टी का भराव कर दिया है। चार माह में उपवन बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने से आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा। वह सुबह और शाम पार्क में टहलने के लिए आ सकते हैं। बच्चों के खेलने के लिए एक अलग हिस्से में खेल मैदान की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा झूले भी लगाए जाएंगे। हरियाली को बढ़ावा मिलेगा उपवन में कई तरह के पौधे लगाए जाएंगे। इससे आसपास के इलाकों में हरियाली बढ़ेगी। उद्यान विभाग के अधिकारियों का दावा है कि हरियाली बढ़ने से वायु प्रदूषण में कमी आएगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी। उपवन में पेड़ और पौधों की सिंचाई के लिए नलकूप भी लगाया जाएगा। पौधों की देखभाल के लिए माली रखे जाएंगे। सेना की जमीन पर भी उपवन होगा विजयनगर स्थित सेना की जमीन पर भी उपवन तैयार कराया जाएगा। निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। उद्यान प्रभारी ने बताया सेना की जमीन को पिछले दिनों रक्षा संपदा विभाग ने खाली कराया था। इस पर बड़ी संख्या में लोग झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे। सेना की जमीन पर उपवन तैयार कराया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। डीपीआर को मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद पेड़-पौधे लगाने का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया सेना की जमीन कुछ माह पहले भी पौधे लगाए थे। इस तरह विजयनगर में भी हरियाली बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। शहर का पहला उपवन महरौली में बनाया जा रहा है। इसका कार्य तेजी से किया जा रहा है। चार माह में उपवन बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद लोगों को राहत मिलेगी। डा. अनुज सिंह, उद्यान प्रभारी, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




