Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGhaziabad Parents Association Demands Action Against Teacher Accused of Harassment

छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दायर कर कार्रवाई की मांग

मुरादनगर के एक स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक के खिलाफ ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन ने पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी और बाल कल्याण संरक्षण समिति...

छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दायर कर कार्रवाई की मांग
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 12 Aug 2024 03:44 PM
हमें फॉलो करें

- ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिशन ने बाल कल्याण संरक्षण समिति तथा जिलाधिकारी से की मांग गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। मुरादनगर के एक स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। गांव के लोगों और प्रधान के बाद अब ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन ने बाल कल्याण संरक्षण समिति से शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दायर कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही जिलाधिकारी को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष शिवानी जैन ने बाल कल्याण संरक्षण समिति के अध्यक्ष जेपी भद्र दास से मुलाकात की और उन्हें मामले की जानकारी दी। शिवानी जैन ने बताया कि शिक्षक की करतूतों से परेशान होकर कई छात्राओं ने स्कूल तक छोड़ दिया है। बावजूद इसके आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उसे निलंबित करके एक जांच कमेटी का गठन किया है। एसोसिएशन के महासचिव सचिन सोनी ने विषय की गंभीरता को समझते हुए अपने स्तर पर जांच कराकर आरोपी के खिलाफ पोक्सो (बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम)के तहत मुकदमा पंजीकृत करने और सजा दिलाने की मांग की। इस पर समिति के अध्यक्ष ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इसी के साथ एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को भी पत्र के जरिए आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मुलाकात के दौरान यूपी गवर्मेंट पेंशनर्स एसोसिएशन के महासचिव आरपी. सारस्वत, आरडब्लूए महासचिव देवेंद्र मलिक भी शामिल रहे।

--

क्या है मामलाः

मुरादनगर के कंपोजिट विद्यालय मनौली के एक शिक्षक पर छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लील बातें करता था। विरोध करने पर धमकी देता था। हिम्मत करके एक छात्रा ने अपने परिजनों को इस बारे में बता दिया। गुस्साए छात्राओं के अभिभावकों ने पांच अगस्त को स्कूल पहुंचकर खूब हंगामा काटा और अभिभावकों ने शिक्षक की पिटाई भी की। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई और किसी तरह अन्य शिक्षकों तथा पुलिस ने अभिभावकों को शांत कराया। इसके बाद छह अगस्त को बीएसए ओपी यादव ने शिक्षक को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए। फिलहाल दो सदस्यीय कमेटी मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें