Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGhaziabad Municipal Corporation Approves Development Projects Worth Crores in 15th Finance Commission Meeting

शहर में 158.58 करोड़ के विकास कार्यों पर लगी मुहर

गाजियाबाद नगर निगम की बैठक में 158.58 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्तावों पर मुहर लगी। स्वास्थ्य विभाग के दो प्रस्ताव छोड़ बाकी सभी स्वीकृत हुए। विजय नगर को 10 एमएलडी पानी और राजनगर एक्सटेंशन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 29 Aug 2024 03:05 PM
share Share

गाजियाबाद। नगर निगम की 15वें वित्त आयोग की बैठक में गुरुवार को करोड़ों के विकास कार्यों पर मुहर लग गई। 158.58 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गए, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के दो को छोड़कर बाकी सभी प्रस्ताव स्वीकृत हो गए। बैठक में एयर क्वालिटी इंडेक्स के कार्यों के लिए 19.4, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 128.15 और अवस्थापना निधि के कार्यों के लिए 11.39 करोड़ के प्रस्ताव रखे गए। बैठक में विजय नगर को 10 एमएलडी पानी पहुंचाने के लिए 49 करोड़ रुपये को स्वीकृत दी गई। 49 करोड़ रुपये नलकूप और पाइपलाइन आदि पर खर्च किए जाएंगे। बैठक में निर्माण विभाग के अंतर्गत वार्डों में विकास कार्यों के प्रस्तावों को रखा गया। चर्चा के बाद वार्ड संख्या-25, 64, 46, 49, 28,17, 15,73 54, 24, 12, 88, 50, 69 में विकास कार्यों के लिए स्वीकृति दी गई। 12 करोड़ की लागत से औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों को चमकाया जाएगा। इसके अलावा 2.83 करोड़ से विजयनगर जोन में गेट बनेगा। प्रकाश विभाग के कार्यों पर भी चर्चा करते हुए लगभग पांच करोड़ 83 लाख रुपये को स्वीकृति दी गई। इससे खंभों और लाइटों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। दिवाली से पहले शहर को पांच हजार लाइटों से चमकाने के कार्य पर मुहर लगा दी गई।

जांच के बाद 11 करोड़ के कार्य स्वीकृत होंगे

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के लिए 11 करोड़ के कार्यों पर स्वीकृति नहीं दी गई। इन कार्यों की जांच होगी और फिर दोबारा प्रस्ताव रखा जाएगा। बैठक में केवल स्वास्थ्य विभाग के प्रस्तावों पर ही जांच की बात सामने आई, जबकि अन्य विभागों के प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी गई। अनुमान है कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर जांच के बाद मुहर लग जाएगी।

राजनगर एक्सटेंशन में व्यावसायिक दुकानें बनेंगी

राजनगर एक्सटेंशन सहित अन्य जगहों पर व्यावसायिक दुकानें बनाई जाएंगी। इससे नगर निगम की आमदनी बढ़ेगी। साथ ही, लोगों को रोजगार मिल सकेगा। राजनगर एक्सटेंशन में तेजी से आबादी बढ़ रही है, जिसके कारण वहा पर दुकानों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। नगर निगम अन्य जगहों पर भी दुकानें बनवाएगा।

महापौर ने जरूरी निर्देश दिए

बैठक में महापौर सुनीता दयाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है, उनको बेहतर ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर को चमकाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। बैठक में जीडीए वीसी अतुल वत्स, एडीएम, लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें