हाउस टैक्स के मामले में पार्षदों ने बैठक की
गाजियाबाद में पार्षदों ने हाउस टैक्स बढ़ोतरी पर बैठक की। 30 जून की बैठक के मिनट्स की पुष्टि के बाद, 1 सितंबर को चुनावी बोर्ड बैठक से पहले आगे की कार्रवाई की जाएगी। पार्षदों ने विकास कार्यों की कमी पर...

गाजियाबाद। बढ़े हाउस टैक्स के मामले पर शनिवार को कुछ पार्षदों ने निगम मुख्यालय में बैठक की। इसमें निर्णय लिया कि एक सितंबर को होने वाली चुनावी बोर्ड बैठक से पहले 30 जून की बैठक की मिनिट्स की कार्यपुष्टि की जाएगी। उसी के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पार्षदों ने बजट न होने की बात कहकर विकास कार्य न होने का मुद्दा भी रखा। पार्षद नीरज गोयल ने कहा यदि कार्यकारिणी चुनाव होते हैं तो पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन से दो उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। बैठक में पार्षद गौरव सौलंकी, हिमांशु शर्मा, प्रवीन कुमार मुलायम, मदन राय, ओम प्रकाश ओढ़, देव नारायण शर्मा, कन्हैया लाल, संतोष सिंह राणा, पवन गौतम, शिवम शर्मा, प्रमोद राघव, पूर्व पार्षद जाकिर अली और पूर्व पार्षद मनोज गोयल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




