रन फॉर रिपब्लिक में दौड़े लोग, हर्ष और केशव बने विजेता
गाजियाबाद में जीडीए द्वारा मधुबन बापूधाम योजना में एक मैराथन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शुभारंभ किया। 18 वर्ष से कम आयु में केशव और 18 वर्ष से अधिक में हर्ष ने पहला स्थान हासिल किया।...

गाजियाबाद। जीडीए ने मधुबन बापूधाम योजना में मैराथन का आयोजन किया, जिसमें प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने दौड़ लगाई। शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किया। 18 वर्ष से कम में केशव और इससे अधिक आयु वर्ग में हर्ष ने प्रथम स्थान हासिल किया। मैराथन को दो वर्गों में बांटा गया था। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों के लिए डेढ़ किलोमीटर, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए साढ़े तीन किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसमें सभी ने उत्साह से हिस्सा लिया। विजेताओं को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने ट्रॉफी, पदक और बैंक चेक देकर सम्मानित किया। साढ़े तीन किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हर्ष ने हासिल किया। द्वितीय पुरस्कार अनिल कुमार को मिला। डेढ़ किलोमीटर में केशव वर्मा को पहला और मोहित को द्वितीय पुरस्कार मिला। अन्य विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार और पदक देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों 500 फलदार पौधे रोपे। इस दौरान जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, गुंजा सिंह, कनिका कौशिक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।