Gang Arrested for Vehicle Theft in Ghaziabad Stolen E-Rickshaw Recovered चोरी के ई-रिक्शा के साथ तीन चोर गिरफ्तार, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGang Arrested for Vehicle Theft in Ghaziabad Stolen E-Rickshaw Recovered

चोरी के ई-रिक्शा के साथ तीन चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद की नंदग्राम पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक चोरी किया गया ई-रिक्शा बरामद हुआ है। ये आरोपी नशे के आदी हैं और चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 20 Feb 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
चोरी के ई-रिक्शा के साथ तीन चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद। वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए नंदग्राम पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किया गया ई-रिक्शा बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और नशे के आदी हैं। नशे की इस लत को पूरा करने के लिए यह चोरी की घटनाएं करते हैं। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि शिवपुरी विजयनगर निवासी एक व्यक्ति ने 16 फरवरी को ई-रिक्शा चोरी होने के संबंध में नंदग्राम थाने पर केस दर्ज कराया था। पीड़ित का कहना था कि वह रोटरी गोल चक्कर के पास किसी काम से आया था, जहां से उसका ई-रिक्शा चोरी कर लिया गया। एसीपी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान गुरुवार को सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में संदीप, सनी और रवि उर्फ काली शामिल हैं। तीनों आरोपी नंदग्राम के ही रहने वाले हैं और नशे के आदी हैं। रवि उर्फ काली का पुलिस को आपराधिक रिकॉर्ड मिला है। रवि के खिलाफ गैंगस्टर और चोरी के पांच केस दर्ज हैं। आरोपियों का कहना है कि वह चोरी के ई-रिक्शा को बेचने की फिराक में थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।