जिले में पशु राहत कोष की शुरुआत
गाजियाबाद में पशु विभाग ने बेसहारा और बीमार पशुओं की देखभाल के लिए पशु राहत कोष की शुरुआत की है। इस कोष से गौशालाओं में सुविधाओं का विकास किया जाएगा। धनराशि का उपयोग जिलाधिकारी और पशुधन विभाग की सहमति...

गाजियाबाद। जिले में बेसहारा और बीमार पशुओं की देखभाल करने और गौशालाओं में विकास के लिए पशु विभाग द्वारा गाजियाबाद पशु राहत कोष की शुरुआत की गई है। इस पहल द्वारा लोगों के सहयोग से धन एकत्र कर गौशालाओं में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा और पशुओं के जीवन को बेहतर किया जा सकेगा। इस कोष में जमा होने वाली धनराशि का उपयोग जिले की गौशालाओं में विभिन्न विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। इस कोष में जमा हुए पैसे को खर्च करने के लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और पशुधन विभाग की सहमति अनिवार्य होगी। मुख्य पशु अधिकारी डॉ एसपी पांडे ने बताया कि इसके कोष को लेकर, विकास भवन, कलेक्ट्रेट और शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर पंपलेट लगाए जाएंगे।
इन पंपलेटों में पशु राहत कोष के बैंक खाता नंबर और क्यूआर कोड की जानकारी होगी। इससे इच्छुक दानदाताओं को आसानी से कोष में योगदान करने में मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




