ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद एनएच-58 पर आज से एक लेन पर चलेंगे वाहन

एनएच-58 पर आज से एक लेन पर चलेंगे वाहन

कांवड़ यात्रा का मुख्य डायवर्जन सोमवार से शुरू हो जाएगा। एनएच-58 को सोमवार सुबह से वन वे कर दिया जाएगा और इसकी एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राजनगर एक्सटेंशन...

एनएच-58 पर आज से एक लेन पर चलेंगे वाहन
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSun, 16 Jul 2017 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कांवड़ यात्रा का मुख्य डायवर्जन सोमवार से शुरू हो जाएगा। एनएच-58 को सोमवार सुबह से वन वे कर दिया जाएगा और इसकी एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राजनगर एक्सटेंशन से मोहननगर के बीच सड़क के सभी कटों को बंद कर दिया गया है। सोमवार सुबह से भारी संख्या में कांवड़ियों का आगमन जनपद में शुरू हो जाएगा। एनएच-58 पर मेरठ से दिल्ली की ओर वाली लेन को कांवड़ियों के लिए तय किया गया है। वहीं दिल्ली से मेरठ जाने वाली लेन पर दोनों तरफ का ट्रैफिक चलेगा। इनमें हल्के वाहन, कार, बाइक आदि को चलने की अनुमति होगी। वहीं कांवड़ियों की संख्या अधिक होने पर दोनों लेन पर कुछ घंटे तक वाहनों को चलने की अनुमति नहीं होगी। कांवड़ यात्रा के दौरान जीटी रोड पर डायवर्जन नगर निगम ने जीटी रोड पर हज हाउस के पास ही भंडारा और रुकने की व्यवस्था की है। यातायात पुलिस का कहना है कि अगर यहां पर कांवड़ियों की अधिक भीड़ होती है तो मेरठ तिराहे से मोहननगर जाने के दौरान भयंकर जाम लग जाएगा। ऐसी स्थिति होने पर जीटी रोड पर नया डायवर्जन किया जाएगा। यह डायवर्जन अंतिम दो दिनों में किया जाएगा। इस डायवर्जन के तहत मेरठ तिराहे से मोहननगर जाने वाले कांवड़ियों को हिंडन पुल से पहले ही राजनगर एक्सटेंशन की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद ये लोग करहेड़ा पुल से निकलकर नागद्वार होते हुए मोहननगर तक जाएंगे। रविवार रात से दूधेश्वरनाथ मंदिर मार्ग पर डायवर्जन सावन के दूसरे सोमवार पर दूधेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसके लिए रविवार रात से ही गौशाला अंडरपास बंद कर दिया गया। सोमवार दोपहर तक यह अंडरपास बंद रहेगा। इस कारण विजयनगर से शहर आने-जाने वाले लोगों को लंबी दूरी तय करनी होगी। विजयनगर से शहर आने वाले लोगों को न्यू लिंक रोड और एनएच-24 से होकर गुजरना पड़ेगा। एनएच-58 पर डायवर्जन होने के कारण एनएच-24 पर सोमवार सुबह से दबाव बढ़ जाएगा। इस कारण एनएच-24 पर लोगों को जाम से जूझना पड़ सकता है। - कांवड़ यात्रा को लेकर सोमवार सुबह से एनएच-24 पर एक लेन में ही वाहन चलेंगे। दूसरी लेन कांवड़ियों के लिए तय होगी। वहीं कांवड़ियों की भीड़ देखते हुए कुछ अन्य रास्तों पर भी वाहनों को प्रतिबंधित किया जा सकता है। एसएन सिंह, एसपी ट्रैफिक एनएच-58 पर डायवर्जन -17 जुलाई सुबह आठ बजे से 21 जुलाई रात आठ बजे तक एनएच-58 पर डायवर्जन रहेगा। -17 जुलाई से 21 जुलाई तक एनएच-58 पर एक लेन ही चालू रहेगा। एक ही लेन पर दोनों ओर के हल्के वाहन चलेंगे। -21 जुलाई को दोनों रूट पर वाहन नहीं चलेंगे। दोनों रूट कांवड़ियों के लिए आरक्षित होगी। एनएच-24 होकर अधिकतर वाहन चलेंगे दिल्ली से एनएच-58 होकर मेरठ, मुजफ्फरनगर और हरिद्वार जाने वाले वाहन यूपी गेट से एनएच- 24 के रास्ते विजयनगर, डासना, पिलखुवा, हापुड़ की ओर जाएंगे। इसी तरह दिल्ली से यूपी बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर, ज्ञानी बॉर्डर से गाजियाबाद की तरफ आने वाले भारी वाहन गाजीपुर चौक से यूपी गेट होकर एनएच-24 से आ जा सकेंगे। गाजियाबाद से मोदीनगर जाने और आने वाले वाहन आत्मा स्टील, पिलखुआ के कन्नौजा, ऑर्डिनेंस फैक्टरी होते हुए मोदीनगर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस लौटेंगे। यहां भी डायवर्जन हापुड़ चुंगी से पुराने बस अड्डे की तरफ आने के लिए भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके लिए हापुड़ चुंगी पर भी बैरिकेडिंग कर दी गई है। वहीं हापुड़ चुंगी से एएलटी की तरफ भी भारी वाहन प्रतिबंधित हैं। हापुड़ चुंगी से सभी भारी वाहनों को हापुड़ रोड के रास्ते एनएच-24 पर भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें