प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में जिले की महिला मुक्केबाजों ने जीते पदक
उपलब्धि - प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 12 से 15 फरवरी तक सहारनपुर में आयोजित

उपलब्धि - प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 12 से 15 फरवरी तक सहारनपुर में आयोजित हुई
- प्रतियोगिता में चार लड़कियों ने दो ब्रॉन्ज,दो सिल्वर मेडल जीता
गाजियाबाद, संवाददाता। सहारनपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले की चार बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक झटके हैं। इनमें दो सिल्वर और दो कांस्य पदक शामिल हैं। इस उपलब्धि से इनके साथ अभ्यास करने वाले अन्य बॉक्सिंग खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।
सहारनपुर में 12 से 15 फरवरी तक सब जूनियर वर्ग की लड़कियों की प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश के कई मंडलों की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के बॉक्सिंग कोच राजन ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले की चार लड़कियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद अपने खेल का लोहा मनवाते हुए पदक झटके हैं। आराध्या ने 31 से 33 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेते हुए सिल्वर मेडल, सिमरन ने 35 से 37 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता ।वहीं साक्षी शर्मा ने 37 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में उम्दा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल और नंदिनी चौहान ने कांस्य पदक जीत जिले का मान बढ़ाया है। इन चारों के पदक जीतने से महामाया स्टेडियम में बॉक्सिंग के खेल का अभ्यास करने वाले अन्य साथी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। कोच ने बताया कि इन चारों ने जिला स्तरीय ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन कर मंडल ट्रायल के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की थी। इसके बाद मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई मंडल ट्रायल में भी शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मेरठ मंडल की टीम में स्थान बनाया था।
नए रिंग लगाने की मांग की-
कोच ने स्टेडियम में नया बॉक्सिंग रिंग लगाने की मांग की। क्योंकि वर्तमान में बॉक्सिंग रिंग खराब स्थिति में है।इसके कारण कई बार खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी होती है। नए रिंग लगने से इन खिलाड़ियों को काफी सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।