ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद डिलीवरी ब्वाय के बैग से मोबाइल चुराकर बेचने वाले चार गिरफ्तार

डिलीवरी ब्वाय के बैग से मोबाइल चुराकर बेचने वाले चार गिरफ्तार

ट्रांस हिंडन। प्रमुख संवाददाता पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो...

डिलीवरी ब्वाय के बैग से मोबाइल चुराकर बेचने वाले चार गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 02 Nov 2020 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। प्रमुख संवाददाता

पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो विभिन्न आनलाइन कंपनियों के डिलीवरी ब्वाय के बैग से मोबाइल चोरी कर उनके फर्जी बिल बनाकर बेच देते थे। आरोपियों में एक युवती भी शामिल है जो पूर्व में डिलीवरी का ही काम करती थी। पकड़े गए आरोपियों में चोरी के मोबाइल खरीदकर उनके फर्जी बिल बनाकर बेचने वाले तीन विक्रेता भी शामिल हैं। पुलिस ने तीन मोबाइल बरामद किए हैं।

सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन के मुताबिक कुछ दिन पूर्व एक डिलीवरी ब्वाय ने केस दर्ज कराया था जिसमें उसने अपने बैग से आनलाइन कंपनी का डिलीवरी के लिए आया सामान चोरी होने की जानकारी दी थी। चोरी हुए माल में मोबाइल भी शामिल थे। पुलिस ने जानकारी के आधार पर मोबाइल ट्रेसिंग पर लगाए। इसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपी बालाजी एंक्लेव निवासी दुष्यंत, शास्त्री नगर निवासी रवि प्रसाद और चिरंजीव विहार निवासी आशुतोष सिंह हैं। एक डिलीवरी गर्ल को भी पकड़ा है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि युवती ने नौकरी छोड़ दी थी। उसने अपने एक सहकर्मी के बैग से तीन मोबाइल चोरी कर लिए और इन आरोपियों को मुहैया कराए। आरोपियों ने मोबाइल के फर्जी बिल बनाकर ग्राहकों को बेच दिए। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि अभी तक वह 15 मोबाइल चोरी कर बेच चुके हैं। पुलिस अन्य मोबाइलों की भी तलाश कर रही है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें