ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद पुलिस के सामने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की

पुलिस के सामने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की

ट्रांस हिंडन।प्रमुख संवाददाता।मकनपुर में बुधवार रात एक प्रापर्टी डीलर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। शराब के नशे में राहगीरों से अभद्रता करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने...

पुलिस के सामने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 10 May 2018 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मकनपुर में बुधवार रात एक प्रापर्टी डीलर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। शराब के नशे में राहगीरों से अभद्रता करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश डीएम से की है।इंदिरापुरम के मकनपुरम में शराब का ठेका है। पुलिस को मंगलवार रात 11 बजे सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब के नशे में राहगीरों से अभद्रता कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो वहां पर लोगों की भीड़ लगी थी। इंदिरापुरम थाने के सब इंस्पेक्टर अनंगपाल राठी ने बताया कि वहां पर मकनपुर निवासी मोहित त्यागी शराब पीकर हंगामा कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया। इस पर आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से एक राउंड हवाई फायरिंग कर दी। मौके से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस बरामद कर मोहित को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। बुधवार दोपहर मोहित त्यागी को जेल भेज दिया गया। अनंगपाल राठी ने बताया कि आरोपित मोहित के पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने के लिए जिला मस्जिस्ट्रेट को पत्र लिखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें