ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद आईटीआई से पासआउट छात्रों के लिए 19 को लगेगा रोजगार मेला

आईटीआई से पासआउट छात्रों के लिए 19 को लगेगा रोजगार मेला

गुरुग्राम। कार्आईटीआई से पासआउट छात्रों के लिए 19 को लगेगा रोजगार मेलाआईटीआई से पासआउट छात्रों के लिए 19 को लगेगा रोजगार...

आईटीआई से पासआउट छात्रों के लिए 19 को लगेगा रोजगार मेला
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवTue, 16 Mar 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। सेक्टर-14 स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 19 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश की सभी आईटीआई संस्थानों से पास आउट छात्र भाग ले सकते हैं।

आईटीआई के प्रधानाचार्य जयदीप कादयान ने बताया कि इस रोजगार मेले में फिटर, टर्नर, मैकेनिस्ट ट्रेड के 200 विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए मैसर्स एलेना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटिड मोहाली भाग ले रही है। इसके अलावा, डबल ट्री बाई हिल्टन गुरूग्राम को फूड एंड बेवरेज सर्विस और किचन एंड इंजीनियरिंग के लिए आईटीआई पास अप्रेंटिस की आवश्यकता है। हिमांशु अपैरल प्राइवेट लिमिटिड को सिलाई-बुनाई और संधार कंपोनेंट्स बहरामपुर को वेल्डर, मैकेनिस्ट ट्रेड में अप्रेंटिस चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी आईटीआई संस्थानों से पास आउट हो चुके छात्र अपने ट्रेड के अनुसार अप्रेंटिस लगने या प्लेसमेंट के लिए 19 मार्च को इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। मेले के बारे में और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 999217839, 9416464917, 9518296406, 9999836490 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें