ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद आपदा के समय बचाव के गुर बताए

आपदा के समय बचाव के गुर बताए

ट्रांस हिंडन। संवादददाता। राजेंद्र नगर स्थित डीएवी स्कूल में गुरुवार को आपदा प्रबंधन पर एक सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण प्राधिकरण से जुड़े आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ...

आपदा के समय बचाव के गुर बताए
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 04 Oct 2018 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। राजेंद्र नगर स्थित डीएवी स्कूल में गुरुवार को आपदा प्रबंधन पर एक सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण प्राधिकरण से जुड़े आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डॉ. एमपी सिंह ने कार्यशाला में शिरकत करते हुये शिक्षकों को आपदा के समय जरूरी बचाव करने के गुर सिखाए। शिक्षकों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा में रक्षा और सुरक्षा का समावेश आपदा के दौरान बच्चों को सुरक्षित रखता है। किसी भी आकस्मिक आपदा से बचने के लिये शिक्षकों के पास प्रभावी कार्य़योजना होनी चाहिये ताकि कुछ ही मिनटों में बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर उनका जीवन बचाया जा सके। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य़ वी के चोपड़ा ने डॉ. एमपी सिंह का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो की सुरक्षा के लिये स्कूल प्रबंधन पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें