Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsExam Forms for UG-PG Courses at CCS University Opening Soon

ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म कल से भरे जाएंगे

संक्षेप: गाजियाबाद के चौ. चरण सिंह विवि में यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 17 अक्तूबर से ऑनलाइन भरे जाएंगे। सभी छात्रों को 8 नवंबर तक फॉर्म भरने होंगे और 15 नवंबर तक इंटरनल अंक अपलोड...

Wed, 15 Oct 2025 07:21 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबाद
share Share
Follow Us on
ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म कल से भरे जाएंगे

गाजियाबाद। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 17 अक्तूबर यानी कल ऑनलाइन हो जाएंगे। 2025-26 में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित छात्रों को छोड़कर अन्य सभी विषम सेमेस्टर के मुख्य, सेमेस्टर बैक एवं बैक परीक्षा फॉर्म www.ccsuniversity.ac.in पर आठ नवंबर तक भरे जाएंगे। नौ से 12 नंवबर तक छात्र 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे। कॉलेजों को 13 नवंबर तक भरे गए फॉर्म सत्यापित करने होंगे और 14 नवंबर तक कैंपस स्थित परीक्षा विभाग में जमा कराएंगे। इस परीक्षा में तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर के दो लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे।

प्रथम सेमेस्टर के फॉर्म की तिथि अलग से जारी होंगी। 15 नवंबर तक इंटरनल अंक अपलोड करें, 16 से प्रैक्टिकल विवि ने परीक्षा फॉर्म के साथ ही इंटरनल अंक अपलोड करने एवं प्रैक्टिकल कराने का कार्यक्रम भी जारी किया है। विवि के अनुसार कॉलेजों को हर हाल में 15 नवंबर तक छात्रों के इंटरनल अंक पोर्टल पर अपलोड करने अनिवार्य होंगे। 16-25 नवंबर तक प्रैक्टिकल कराने होंगे। विवि 15 नंवबर को प्रवेश पत्र जारी करेगा। जिन छात्रों के इंटरनल अंक अपलोड नहीं होंगे, उनके प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। यह भी रखें ध्यान विवि के अनुसार यूजी एनईपी पंचम सेमेस्टर के साथ प्रथम सेमेस्टर के मेजर विषयों का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा। साथ ही दो सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म एकसाथ भरने की अनुमति नहीं मिलेगी। छात्र केवल आवंटित विषयों को ही परीक्षा फॉर्म में भर सकेंगे। विषय बदलने की छूट छात्रों को नहीं मिलेगी।