ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद युवाओं को नौकरी और शिक्षा है सरकार का लक्ष्य

युवाओं को नौकरी और शिक्षा है सरकार का लक्ष्य

प्रदेश सरकार 2 वर्षों में युवाओं को रोजगार और शिक्षा दिलाने के लिए तेजी से काम करेगी। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिलेगी। बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकार शिक्षा और मंत्रालयों...

युवाओं को नौकरी और शिक्षा है सरकार का लक्ष्य
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 10 Aug 2017 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार 2 वर्षों में युवाओं को रोजगार और शिक्षा दिलाने के लिए तेजी से काम करेगी। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिलेगी। बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकार शिक्षा और मंत्रालयों में बंपर भर्ती निकालेगी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को इंदिरापुरम में एक अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा कि गरीब बच्चों के लिए कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। सरकार की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग पर योजनाएं बनाई जा रही हैं। किस जिले में कितने स्कूलों, कॉलेज और सरकारी अस्पताल की जरूरत है, इसका खाका तैयार करने के लिए जिले वार संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। युवाओं को नौकरी के अवसर देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। सरकारी विभागों में कितने पद रिक्त हैं। इसकी जानकारी तैयार की जा रही है। गरीबी में जीवन जी रहे परिवारों के बच्चों को शिक्षा के अवसर मुहैया कराने के लिए उनकी निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। सरकार दो वर्षों में सरकारी शिक्षा और रोजगार के स्वरूप को बदल देगी। इसके लिए लगातार मंथन चल रहा है। नौकरी के साथ ही सरकार रोजगार के अन्य अवसर भी पैदा करेगी जिससे युवा स्वरोजगार की ओर प्रेरित हो सकें। मिशन तिरंगा राइड का शुभारंभ किया इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में गुरुवार को मिशन तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है, जोकि आठ दिनों तक चलेगा। मिशन के तरह स्कूल प्रबंधन से 20 युवा हिमाचल प्रदेश के 1500 फीट ऊंचे कॉमिक गांव जाएंगे और वहां 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान मौजूद रहे। युवाओं को रवाना कियाखेल मंत्री युवाओं को हरी झंडी दिखाकर कॉमिक गांव पर झंडा फहराने के लिए रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान तपेंद्र एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्ष शालिनी सिंह ने युवाओं को बधाई दी। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या रीता सिंह ने कहा कि विद्यालय हमेशा से ही कुछ न कुछ नया कर गुजरने के लिए तत्पर रहता है। मिशन तिरंगा भी उसी की एक कड़ी है, ताकि देश के युवाओं में भी देश प्रेम की भावना जागे। इस दौरान स्कूल की उप प्रधानाचार्या अंजलि सिंह, नंदिता वासु, गगन सेठी समेत अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें