ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद आज शाम से खत्म होगा डायवर्जन, लोगों को मिलेगी राहत

आज शाम से खत्म होगा डायवर्जन, लोगों को मिलेगी राहत

- देर शाम को दोनों लेन पर चलेंगे वाहन - आज शाम तक जीटी रोड होगा नो पार्किंग जोन एक सप्ताह के बाद आज से शहर में डायवर्जन खत्म होगा और लोगों को शाम से राहत मिलेगी। शनिवार शाम के बाद भारी व हल्के...

आज शाम से खत्म होगा डायवर्जन, लोगों को मिलेगी राहत
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादFri, 21 Jul 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

- देर शाम को दोनों लेन पर चलेंगे वाहन - आज शाम तक जीटी रोड होगा नो पार्किंग जोन एक सप्ताह के बाद आज से शहर में डायवर्जन खत्म होगा और लोगों को शाम से राहत मिलेगी। शनिवार शाम के बाद भारी व हल्के दोनों तरह के वाहनों के डायवर्जन खत्म हो जाएंगे। एनएच-58 पर शनिवार देर शाम को दोनों लेन से डायवर्जन हटा लिया जाएगा। वहीं शनिवार शाम तक दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक होगा। इस कारण जलाभिषेक के लिए एनएच से कांवड़िए आएंगे। इस कारण शाम तक डायवर्जन पहले जैसा ही रहेगा। वहीं जीटी रोड पर शनिवार को भी डायवर्जन रहेगा और दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास किसी तरह के वाहनों के चलने की अनुमति नहीं होगी। शनिवार को जीटी रोड नो पार्किंग जोन होगा। जलाभिषेक के लिए सभी कांवड़िए जीटी रोड होकर दूधेश्वरनाथ मंदिर तक पहुंचेंगे। इस कारण जीटी रोड पर पूर्ण डायवर्जन है। लालकुअंा से आने वाले वाहनों को चौधरी मोड से ही अंबेडकर रोड पर डायवर्ट किया गया है। घंटाघर के आगे जस्सीपुरा मोड़ की तरफ वाहनों का आवागमन बिल्कुल प्रतिबंधित है। इसके अलावा मेरठ रोड से जस्सी पुरा की तरफ भी आने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। ये वाहन हापुड़ रोड होकर गुजरेंगे। एसपी ट्रैफिक एसएन सिंह का कहना है कि जीटी रोड पर डायवर्जन शनिवार शाम तक होगा। इसके बाद भी अगर कांवड़िए आते रहेंगे तो डायवर्जन का समय बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इसकी संभावना कम ही है। आज भी यहां रहेगा डायवर्जन - लालकुआं से मेरठ तिराहे की तरफ जाने वाले वाहनों को अंबेडकर रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। - घंटाघर की तरफ से जस्सीपुरा व दूधेश्वरनाथ मंदिर की तरफ वाहन प्रतिबंधित हैं। - मेरठ तिराहे से जस्सी पुरा मोड़ की तरफ भी कोई वाहन नहीं चलेंगे। - गौशाला फाटक की तरफ से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें